पश्चिम बंगाल में कोरोना की तीसरी लहर से दहशत

0
78

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. देश के कई सूबों में कोरोना की दूसरी लहर ने सिहरन पैदा कर दी है. बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और बड़ी संख्या में लोगों की जानें भी जा रही हैं. कोरोना की यह दूसरी लहर ब्रिटेन और ब्राजील से भारत पहुंची है.

अब डराने वाली बात यह है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना की तीसरी लहर पहुँच गई है. B.1.618 नाम की यह तीसरी लहर बहुत तेज़ हमला करती है. विशेषज्ञ फिलहाल इस तीसरी लहर के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि कोरोना की तीसरी लहर बहुत तेज़ी से पश्चिम बंगाल में फैल रही है. यह तीसरी लहर कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले बहुत खतरनाक है. यह संक्रमण लोगों में बहुत तेज़ी से फैलता है. यह तीसरी लहर ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में देखने को मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें : पतंजलि में मिले कोरोना के 83 मरीज़, बाबा रामदेव की भी होगी जांच

यह भी पढ़ें : कोरोना मरीज़ की हो गई मौत तो अस्पताल ने उतार लिए जेवर

यह भी पढ़ें : कोरोना को ममता ने मोदी आपदा बताया

यह भी पढ़ें : कोविड मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम अदालत का नोटिस

कोरोना की यह तीसरी लहर के बारे में अभी अध्ययन ही चल रहा है. अभी इस बात की जानकारी भी नहीं है कि वैक्सीन लगवा लेने वालों पर इसका कितना असर होगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here