Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeBusinessलखनऊ में मैरी क्लेयर पेरिस ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा...

लखनऊ में मैरी क्लेयर पेरिस ने लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा सैलून

 

नई दिल्ली : प्रतिष्ठित फ्रांसीसी लाइफस्टाइल ब्रांड, ‘मैरी क्लेयर पेरिस’ ने लखनऊ में समिट बिल्डिंग, विभूति खंड, गोमतीनगर में भारत का सबसे बड़ा सैलून और वेलनेस यूनिट का नया आउटलेट लॉन्च कर रहा है। फ्रैंचाइज़ी के मालिक ‘श्री अंकुश मितल’ और मैरी क्लेयर पेरिस सैलून के विशेष लाइसेंसधारी बी2सी नेटवर्क एल.एल.पी. ने शहर में इस शानदार अनुभव को स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया। जिसका उद्घाटन श्रीमती नम्रता पाठक जी (उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रिजेश पाठक की पत्नी) करेंगी। साथ ही अन्य अतिथिगण भी मौके पर उपस्थित रहेंगे।

इस सैलून एंड वेलनेस यूनिट में आप, नेल आर्ट, मैनीक्योर, पेडीक्योर, स्किन केयर, मेकअप, बॉडी रिलैक्सेशन थेरेपी, ब्राइडल पैकेजस, आदि की जानकारी रखने वाले कुशल विशेषज्ञ से आप यहाँ की सुविधाओं का आनन्द भारत के सबसे बड़े सैलून में ले सकते है। साथ ही अलग-अलग पैकेजेस का लुफ्त भी उठा सकते है जिसमे इनॉगरल ऑफर में ग्राहकों को 30% का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ाते हुए फैशन डिजाइनर अस्मा हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके अलावा, निकिता राजपूत सैलिब्रिटी होस्ट हैं। आयुष सेहता एक प्रतिभाशाली वायलिन वादक, अपनी वायलिन की धुन से इस शाम को और भी ज्यादा रोचक और आकर्षक बनायेंगे ।

बी2सी नेटवर्क एल.एल. पी. की निदेशक और प्रवक्ता सुश्री वंदना भारद्वाज ने भारत के इस सबसे बड़े सैलून के उद्घाटन में गोमती नगर की भीड़ को एकजुट कर इस सैलून की सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया जिस दौरान मेहमानों ने एक आनंददायक अनुभव का वादा करते हुए सैलून के इंटीरियर डिजाइनिंग, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रोडक्ट्स और सुविधाओं तथा अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर्मचारियों की प्रशंसा की। उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिकोण के साथ, बी2सी नेटवर्क भविष्य में पूरे भारत में मैरी क्लेयर सैलून और वेलनेस केंद्रों की श्रृंखला का विस्तार करने और व्यवसायिक प्रशिक्षण अकादमियों की स्थापना करने की योजना भी बना रहा है।

क्या है बी2सी नेटवर्क एल.एल.पी.?

बी2सी नेटवर्क एलएलपी मैरी क्लेयर पेरिस सैलून, सैलून एंड वेलनेस, जस्ट नेल्स और इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हेयर एंड ब्यूटी के लिए विशेष फ्रेंचाइज़र के रूप में जाने जाते है।

क्या है मैरी क्लेयर ?

मैरी क्लेयर, एक अंतरराष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो कि 1937 में फ्रांस में पहली बार प्रकाशित की गई थी। दुनिया भर में ये महिलाओं के मुद्दों पर जैसे सेहत, फैशन, सौंदर्य और जीवन शैली को कवर करने वाले एक अग्रणी ब्रांड के रूप में विकसित हुई है और अब मैरी क्लेयर फैशन की दुनिया में भी अपने पंख बखूबी फैला चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular