मेरी क्लेयर पेरिस गोखले मार्ग सैलून का उद्घाटन सेलेब्रिटीज़ ने किया

0
285

मेरी क्लेयर पेरिस गोखले मार्ग सैलून उद्घाटन पर 30% ऑफर्स उपलब्ध है – अंशुल कुमार

रणविजय सिंघा, लीगल बाबा और मियां लाकरा बने राजधानी के मेहमान

लखनऊ। दुनिया भर में मशहूर मेरी क्लेयर पेरिस सैलून की चौथी शाखा का उद्घाटन गोखले मार्ग पर रणविजय सिंघा, लीगल बाबा और मियां लाकरा ने किया। इस दौरान आरजे आलोक के साथ बहुत से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स भी मौजूद रहें।

ओनर अंशुल कुमार ने बताया कि फैशन और ब्यूटी केयर की सारी फैसेलिटीज यहां उपलब्ध हैं और उद्घाटन के अवसर पर 30% डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

एमटीवी रोडीज फेम अभिनेता रणविजय सिंघा ने राजधानी की तारीफ करते हुए कहा कि यहां बहुत साफ सफाई है और दुनिया भर के मशहूर ब्रांड अब लखनऊ का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में मेरी क्लेयर पेरिस सैलून भी यहां पहुंच गया है।

जियो पॉलिटिक्स और कानून पर ब्लॉग बनाने वाले मशहूर यूट्यूबर
लीगल बाबा उर्फ आशीष दवार ने कहा कि लखनऊ की तहज़ीब, यहां के लोग और खाना बहुत लजीज हैं।

एमटीवी स्पिलिट्स विला फेम ग्रूमिंग एक्सपर्ट मियां लाकरा ने कहा कि दुनिया बहुत खूबसूरत है और हमें भी खूबसूरत दिखने का पूरा हक है। अब गोखले मार्ग पर मेरी क्लेयर पेरिस सैलून खुल गया है जहां खूबसूरती निखारने का पूरा मौका लखनऊ वालों को मिलेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here