Saturday, August 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeडॉ. संजय माहेश्वरी के नेतृत्व में हुए कई जटिल ऑपरेशन

डॉ. संजय माहेश्वरी के नेतृत्व में हुए कई जटिल ऑपरेशन

एमजीयूजी के हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी ऑपरेशन मेगा कैम्प का आयोजन

पूर्वांचल के लोगों को जटिल शल्य चिकित्सा के लिए दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं : डॉ. माहेश्वरी

गोरखपुर । महायोयी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ऑपरेशन मेगा कैम्प का आयोजन सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी के नेतृत्व में किया गया। इस कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न जटिल शल्य क्रियाएं कर मरीजों को राहत पहुंचाई।

कैम्प में डॉ. संजय माहेश्वरी ने कैंसर मरीजों का ऑपरेशन किया तो सर्जन डॉ. रेखा माहेश्वरी ने गर्भाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला मरीज का ऑपरेशन अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से किया। इस ऑपरेशन ने यह प्रमाणित किया कि अब पूर्वांचल में ही उच्च-स्तरीय महिला स्वास्थ्य संबंधी जटिल ऑपरेशनों की विश्वसनीय सुविधा उपलब्ध हो गई है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशंसा यादव ने कैटरैक्ट और पलकों की गाँठ का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। अलग अलग ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अवध बिहारी तिवारी, ओटी टीम के सदस्य दीपक पाठक, शुभ पांडेय, माधुरी साहनी, अर्चिता पटेल आदि ने सहयोग किया।

कैम्प के समापन पर डॉ. संजय माहेश्वरी ने कहा कि पूर्वांचल के मरीजों को जटिल शल्य चिकित्सा हेतु महानगरों की ओर पलायन करने की आवश्यकता नहीं है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के चिकित्सालय से समाज के प्रत्येक वर्ग तक सस्ती, सुलभ एवं उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही हैं। एमजीयूजी के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रोहित ऐलानी और डायरेक्टर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. हरिओम शरण ने पूरी शल्य चिकित्सा टीम, नर्सिंग स्टाफ और सहयोगी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular