मंडलायुक्त ने किया नगर का औचक निरीक्षण

0
72

Mandalayuk did surprise inspection of the city

अवधनामा संवाददाता

कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश

देवबंद। (Deoband) नगर में प्रयाप्त सफाई व्यवस्था और दवाई के छिडक़ाव न होने की शिकायत पर मंडलायुक्त एवी राज मौली ने देवबंद पहुंच नगर के मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को मंडलायुक्त एवी राज मौली देवबंद नगर पालिका पहुंचे और पालिकाकर्मियों से नगर में सैनिटाइजेशन की स्थिति की जानकारी लेते हुए नगर में विशेषकर कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान और सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने एसडीएम देवबंद और पालिका की टीम के साथ नगर के मैन बाजार, अनाज मंडी, मोहल्ला कायस्थवाड़ा आदि का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कोविड के खिलाफ जंग में प्रशासन का साथ देने की अपील भी की। साथ ही स्थानीय अधिकारियों को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here