Wednesday, May 15, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurकांवड़ यात्रा मार्ग पर सुगम यातायात के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कराएं...

कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुगम यातायात के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कराएं सुनिश्चित : जिलाधिकारी

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाएं जाने तथा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जनपद में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (वनरेबल लोकेशन), स्कूली वाहनों के मानकों अनुरूप होने पर ही संचालन किए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक का संयोजन, संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार यादव ने किया।जिले में सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिया। श्रावण मास पर कांवर यात्रा के मद्देनजर संबंधित खंड के अधिशासी अभियंता कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। एनएच के भीरा-पलिया मार्ग के मरम्मत, अतरिया ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्यवाही, शारदा सेतु के वेयरिंग कोर्स की मरम्मत हेतु एनएचआई के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया।जिले में जहां पर घुमावदार स्थान तथा ब्लाइंड स्पॉट है, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के दिशा निर्देश दिया। स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित हो। सड़क निर्माण एजेंसियों को डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि उनके मार्ग पर जितने भी ब्लैक स्पॉट अवशेष हैं, उनका शीघ्र अति शीघ्र सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉटवार सुधारीकरण कार्य की प्रगति जानी। डीएम ने जिले में घटित दुर्घटनाओ का विश्लेषण करते हुए नए ब्लैक स्पॉट एवं बनरेबल लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिए। डीएम ने सुझाव दिया कि लिंक मार्ग व मुख्य मार्गं को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतांक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। परिवहन-पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि नियमित रूप से यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।बैठक में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, ईई पीडब्ल्यूडी तरुणेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव, एनएचएआई बरैली से टीम लीडर अनवर अली, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ धनीराम, डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, एआरएम रोडवेज मुकेश मेहरोत्रा सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular