Tuesday, May 14, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurअमन और शांति के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की...

अमन और शांति के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी खीरी- ईदगाह में सुबह 8:00 बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की गईं । जिसमे नगर सहित पास पड़ोस के गाँव से भारी संख्या में लोगो ने ईदगाह पहुंचकर ईद उल अजहा की नमाज अदा कर देश में अमन और शांति के साथ भाईचारे की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ईदगाह के चारों ओर व नगर के चिन्हित चौराहों, तिराहों एवं मुख्य स्थानों पर पुलिसकर्मियों के साथ पीएसी के जवान पहरा दे रहे थे। सुबह से ही उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार संतोष शुक्ला, थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह, मोहम्मदी कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक राठौर ईदगाह पर नजर आए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से व्यवस्था करते दिखे। माना जाता है कि बकरीद से पैगंबर इब्राहिम की पौराणिक कथा जुड़ी है। इस कथा के अनुसार, पैगंबर इब्राहिम अपने पुत्र इस्माइल को कुरबान करने वाले थे और कुर्बानी से पहले उन्होंने अल्लाह को याद करके बेटे के लिए दुआ की, अल्लाह ने पैगंबर इब्राहिम की दुआ सुनी और उनके बेटे को जीवनदान दिया। जब पैगंबर बेटे की बलि देने पहुंचे तो देखा पुत्र के स्थान पर एक पशु है और बेटा सही सलामत है। इसके बाद से ही बकरीद का त्योहार मनाया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular