महोबा पुलिस ने सीसीटीएनएस रैकिंग में प्रदेश में पाया दूसरा स्थान

0
12
अपर पुलिस महानिदेश ने जिले के एसपी और एएसपी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
महोबा । सीसीटीएनएस रैकिंग में महोबा पुलिस ने बेहतर प्रर्दशन कर जनवरी 2025 के डाटा फीडिंग में जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान दिलाया है। इससे पुलिस महकमे में खासी खुशी का माहौल है, इस उपलब्धि के लिए अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं नवीन अरोरा ने महोबा के पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल और अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
मालूम हो कि सीसीटीएनएस एक आॅनलाइन पोर्टल है जो अपराध से जुड़ी सभी गतिविधियों की निगरानी करता है। इसी पोर्टल में अपराध की रिपोर्ट, आरोपियों की गिरफ्तारी, जांच की प्रगति और चालान तक की सभी जानकारियां दर्ज की जाती है। जिले की पुलिस को यह सफल्ता विभिन्न पोर्टल आईआईएफ फाॅम्र्स, टेªनिंग सर्टिफिकेट, परेड, फील्ड यूनिट, पीजी, फुट पेट्रोलिंग, क्राइमैक, आईसीजेएस, क्राइम एनलिटिकल और नाफिस पोर्टल पर बेहतर कार्य-प्रर्दशन के लिए मिली है। इन सभी पोर्टल्स पर उत्कृष्ट डेटा फीडिंग के चलते जिले को यह कामयाबी दिलाई है। इस कामयाबी से जिले की पुलिस का मान बढा है वहीं प्रदेश स्तर पर जिले की पुलिस ने महोबा का भी नाम रोशन किया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here