मद्रास हाईकोर्ट ने कहा चुनाव आयोग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए

0
147

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर के दौर में चुनावी रैलियों को अनुमति देने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को कड़ी फटकार लगाई है. मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव बनर्जी ने कहा है कि चुनाव आयोग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.

जस्टिस संजीव बनर्जी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग ज़िम्मेदार है. उन्होंने कहा कि अगर आयोग ने दो मई को मतगणना में कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया तो मतगणना पर रोक लगा दी जायेगी.

यह भी पढ़ें : केन्द्र ने आक्सीजन संकट का ठीकरा केजरीवाल सरकार पर फोड़ा

यह भी पढ़ें : फैजाबाद में डूब गया अंजुमन अब्बासिया का सूरज

यह भी पढ़ें : इस गाँव का चावल खाने से नहीं हो सकता कोरोना

यह भी पढ़ें : बेटे की मौत का गम इस तरह से भुला रहे हैं रसिक मेहता

जस्टिस बनर्जी ने कहा कि कोई शख्स जिन्दा रहेगा तभी तो लोकतान्त्रिक अधिकारों का फायदा उठा पाएगा. लोगों का स्वास्थ्य कितना अहम है यह बात क्या चुनाव आयोग को नहीं मालूम है. उन्होंने आयोग को निर्देश दिया कि 30 अप्रैल को अदालत के सामने मतगणना का कोविड प्रोटोकाल पेश किया जाए. साथ ही आयोग यह भी बताये कि जब चुनावी रैलियां हो रही थीं तब आप किसी अन्य ग्रह पर थे क्या?

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here