लखनऊ: नाले के किनारे मिला होमगार्ड का शव, जांच में जुटी पुलिस

0
118

लखनऊ (सज्जाद बाक़र )। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को ठंडी सड़क के पास नाले के किनारे संदिग्ध परिस्तिथियों में होमगार्ड का शव मिला है। होमगार्ड का शव का मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीण होमगार्ड की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस ने काकोरी थाना क्षेत्र में नाले के किनारे मिले शव की पहचान 30 वर्षीय मुकेश कुमार यादव के रूप में की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त वर्दी पर लगे नेम प्लेट के आधार पर की है। मृतक के शव के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले पर प्रथम दृष्टया से होमगार्ड की डूबने से मौत की आशंका जता रही है, क्योंकि मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।

आगे पुलिस ने बताया की होमगार्ड मुकेश का प्रेम-प्रसंग गांव की ही एक युवती से करीब 5 वर्ष से चल रहा था। सूत्रों की मानें तो युवती के भाई व घर के अन्य सदस्य इस प्रेम-प्रसंग के विरोध में थे। वहीं पुलिस इस बिंदु को लेकर भी जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत कारण स्पष्ट हो पाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार के साथ पुलिस मामले जांच-पड़ताल में जुटी हुई है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here