Saturday, May 11, 2024
spot_img
Homekhushinagarमथौली को 27 रनो से हराकर लोहेपार ने जीता फाइनल मुकाबला

मथौली को 27 रनो से हराकर लोहेपार ने जीता फाइनल मुकाबला

अवधनामा संवाददाता

विजेता टीम को मिला पल्सर बाइक, उप विजेता टीम को 21 हजार नगद पुरस्कार

मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिंटू सिंह व मैन ऑफ द मैच अंश और जग्गन को मिला

मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बे में स्थित किसान इंटर कालेज के खेल मैदान में एक सप्ताह से हो रहे मथौली कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को लोहेपार व मथौली के बीच खेला गया। जिसमें लोहेपार की टीम ने 27 रनो से मथौली को हराकर कप पर कब्जा कर लिया।

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहेपार की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 144 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी कार्यवाई में उतरी मथौली की टीम ने 10 ओवरों में मात्र 117 रन बनाकर फाइनल मैच हार गई। इस तरह से लोहेपार की टीम ने 27 रनो से फाइनल मैच का खिताब जीत लिया। विजेता टीम को रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड की तरफ से पल्सर बाइक का पुरस्कार दिया गया। कमेटी के तरफ से विजेता टीम को कप व अन्य पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किया गया। जबकि उप विजेता टीम को 21 हजार नगद पुरस्कार, कप व साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया। फाइनल मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विजेता टीम के तरफ से अंश को मिला जिन्होंने 18 गेंद पर 68 रन इतना बड़ा लक्ष्य दिया। इसी प्रकार दूसरा मैन ऑफ द पुरस्कार उप विजेता टीम के जग्गन को मिला जिन्होंने 56 रन बनाया। इसी प्रकार सभी मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी मथौली के मिंटू सिंह को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार नगद 11 हजार रुपए दिया गया। इसी तरह से बेस्ट बालर, बेस्ट बैटमैन, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फिल्डर को भी पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच का अंपायर अखिलेश मौर्य और विट्टू मद्धेशिया ने किया जबकि मैच का कमेंट्री सभासद प्रिंस जायसवाल व टेंपू जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद प्रतिनिधि व खड्डा ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे व विशिष्ट अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड ने विजेता व उप विजेता के खिलाड़ियों में पुरस्कार वितरण किया।

इस मौके पर बीरेंद्र पांडेय, कृष्ण मणि त्रिपाठी, बृजेश उपाध्याय, राकेश उर्फ भोला यादव, रमेश यादव, अकमल हुसैन, अदालत प्रसाद, रोहित वर्मा, हेमंत सिंह, प्रिंस मद्धेशिया, सुनील मद्धेशिया, फारूक, अमन जायसवाल, महेंद्र यादव, रामा चौरसिया, यशवंत सिंह, आनंद जायसवाल, सतीष वर्मा, विवेक चौबे, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular