18 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, ईस्टर की छुट्टियों पर घरों में रहने की अपील

0
148

Lockdown extended until April 18, appeal to stay at homes over Easter holidays

बर्लिन: पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए जर्मनी (Germany ) ने 18 अप्रैल (April) तक लॉकडाउन (Lockdown ) बढ़ाने का फैसला किया है। यही नहीं जर्मनी (Germany ) में लोगों से अपील की गई है कि वो ईस्टर (Easter ) की छुट्टियों पर पांच दिनों तक घरों में ही रहें और बाहर ना निकलें। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (German Chancellor Angela Merkel ) का कहना है कि कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर (Third wave ) को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।

देश के 16 राज्यों (states) के गवर्नरों (governors)  के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग (Video conferencing ) के जरिए मंगलवार (Tuesday) चली लंबी बातचीत के बाद चांसलर एंजेला मर्केल (Chancellor Angela Merkel) ने कहा कि पूर्व (East ) में 28 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध (restriction) 18 अप्रैल तक जारी रहेंगे। कोरोना वायरस (Corona virus) के ब्रिटेन (Britain )में पाए गए प्रकार के फैलने के बाद जर्मनी (Germany ) में संक्रमण (Infection ) के मामले बढ़ गए हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या अमेरिका (America ) से भी ज्यादा हो गई है।

मर्केल (Merkel) ने बर्लिन (Berlin ) में कहा कि हम महामारी के नए प्रकार से जूझ (Struggling ) रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम नए वायरस (Virus ) से मुकाबला कर रहे हैं जो पहले जैसा है लेकिन इसका स्वभाव अलग है। यह अधिक घातक (Deadly ) और संक्रामक (Contagious )है तथा लंबे समय तक संक्रामक(Contagious रह सकता है।

बता दें कि जर्मनी (Germany ) में कोरोना वायरस के कुल मामले 26 लाख से ज्यादा हैं और वहां अब तक 75,000 करीब लोगों की कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से मौत हो गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here