बर्लिन: पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए जर्मनी (Germany ) ने 18 अप्रैल (April) तक लॉकडाउन (Lockdown ) बढ़ाने का फैसला किया है। यही नहीं जर्मनी (Germany ) में लोगों से अपील की गई है कि वो ईस्टर (Easter ) की छुट्टियों पर पांच दिनों तक घरों में ही रहें और बाहर ना निकलें। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (German Chancellor Angela Merkel ) का कहना है कि कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर (Third wave ) को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।
देश के 16 राज्यों (states) के गवर्नरों (governors) के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग (Video conferencing ) के जरिए मंगलवार (Tuesday) चली लंबी बातचीत के बाद चांसलर एंजेला मर्केल (Chancellor Angela Merkel) ने कहा कि पूर्व (East ) में 28 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध (restriction) 18 अप्रैल तक जारी रहेंगे। कोरोना वायरस (Corona virus) के ब्रिटेन (Britain )में पाए गए प्रकार के फैलने के बाद जर्मनी (Germany ) में संक्रमण (Infection ) के मामले बढ़ गए हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या अमेरिका (America ) से भी ज्यादा हो गई है।
मर्केल (Merkel) ने बर्लिन (Berlin ) में कहा कि हम महामारी के नए प्रकार से जूझ (Struggling ) रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम नए वायरस (Virus ) से मुकाबला कर रहे हैं जो पहले जैसा है लेकिन इसका स्वभाव अलग है। यह अधिक घातक (Deadly ) और संक्रामक (Contagious )है तथा लंबे समय तक संक्रामक(Contagious रह सकता है।
बता दें कि जर्मनी (Germany ) में कोरोना वायरस के कुल मामले 26 लाख से ज्यादा हैं और वहां अब तक 75,000 करीब लोगों की कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से मौत हो गई है।