Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurलखनऊ में आयोजित संकल्प की सिद्धी कार्यक्रम का जनपद में हुआ सजीव...

लखनऊ में आयोजित संकल्प की सिद्धी कार्यक्रम का जनपद में हुआ सजीव प्रसारण

अवधनामा संवाददाता

जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारियों व किसानों ने मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने के उपलक्ष्य में संकल्प की सिद्धि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया। जनपद स्तर पर विकासभवन सभागार में राज्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, सुरेश कोन्तेय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश के हृदय स्थल के रुप में पहचाना जाना है, यहा सबसे ज्यादा उपजाऊ भूमि व जल संसाधन मौजूद हैं, अन्नदाता किसानों की मेहनत का नतीजा है कि देश में उत्तर प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन में नम्बर एक पर है, डबल इंजन की सरकार आने के बाद देश के किसानों के लिए अनेकों सकारात्मक कार्य हुए, सरकार किसानों की उपज को खरीदकर उचित दाम दे रही है, आज का किसान खुशहाल है, आज का किसान न बिजली के लिए, न खाद के लिए और न बीज के लिए परेशान है, उसे सभी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। किसान आज आत्मनिर्भर बन रहे हैं। आज प्रदेश के 15 लाख किसान सीधे लाभान्वित होने जा रहे हैं, उन सभी किसानों को बधाई। डबल इंजन की सरकार आपके लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। कार्यक्रम में सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, उप कृषि निदेशक वसंत कुमार दुबे, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत संजय सिंह, अधिशासी अभियन्ता गोविन्द जायसवाल, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण राहुल सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण केन्द्र मनोज राय, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहि अन्य सम्बधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular