Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurराख पंचमपुर सिद्ध बाबा मन्दिर पर लाखों श्रद्धालुओं ने माथा टेका

राख पंचमपुर सिद्ध बाबा मन्दिर पर लाखों श्रद्धालुओं ने माथा टेका

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। विकास खण्ड जखौरा के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राखपंचमपुर में स्थित श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर भव्य मेला का आयोजन चल रहा है। यह मेला 15 मार्च तक चलेगा। लाखों की संख्या में दोपहर से ही श्रद्धालुओं ने सिद्ध बाबा मंदिर पर पहुंचकर माथा टेका और अपनी हाजिरी दर्ज करायी। सिद्ध बाबा मंदिर से ली गई पवित्र भभूति फोड़ा फुंसी पर लगाने से ठीक हो जाती है एवं भभूति को अपने शरीर पर लगाने से असाध्य चर्म रोग से छुटकारा मिलता है। श्रद्धालु सुबह से ही सिद्ध बाबा मंदिर में हाजिरी लगाने के लिये उमडऩा शुरू हो गये थे। सिद्ध बाबा मन्दिर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी मनोकामना लेकर आये और सिद्ध बाबा के दर्शन कर धर्म लाभ लिया। चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। श्रद्धालु सिद्ध बाबा की चमत्कारी मडय़िा के दर्शन करने के लिये अपने आप खिचे चले आते है। सिद्ध बाबा मंदिर पर आटा, दाल, चावल, घी, तेल, नारियल सीदा चढ़ाने के लिये श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सिद्ध बाबा मन्दिर व मेला परिसर में जगह-जगह सीसी कैमरा लगाये गये हैं, जिसमें मेला परिसर में हो रही हर गतिविधि कैमरे में कैद हो रही है। श्रद्धालु टू-व्हीलर से, फोर व्हीलर से, ट्रैक्टर से, आपे टैक्सी से एवं साईकिलों के अलावा पैदल भी श्रद्धालु सिद्ध बाबा के दर्शन करने के लिये खिचे चले आये। सिद्ध बाबा मन्दिर में बने कुंड से श्रद्धालुओं ने बाबा की पवित्र भभूति ली। पुलिस अधीक्षक की ओर से राखपंचमपुर मेला में चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें पुरुष पुलिस बल, महिला पुलिस बल, सादा वर्दी में भी पुलिस तैनात है। असामाजिक तत्वों व चोरो से निपटने के लिये प्रभारी निरीक्षक जखौरा अशोक कुमार वर्मा, पुलिस चौकी मेला प्रभारी सत्यपाल राजपूत, सहायक मेला प्रभारी इन्द्रपाल सिंह तोमर, कम्पनी कमान्डर अपने पुलिस बल के साथ मेला परिसर में घूम-घूम कर अपनी निगाहें टिकाये रहे एवं पुलिस बल की ड्यूटी पोन्टो को भी चैक करते नजर आये और श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्ति भाव से पूजा अर्चना की एवं कथा भी करवायी बच्चों व बड़ो ने झूला में झूलकर आनन्द लिया। मेले की व्यवस्थाओं में मेला प्रभारी तहसीलदार सदर डा.श्याममणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, प्रभारी निरीक्षक जखौरा अशोक कुमार वर्मा, पुलिस चौकी मेला प्रभारी सत्यपाल राजपूत, सहायक मेला प्रभारी इन्द्रपाल सिंह तोमर कम्पनी कमान्डर, ग्राम प्रधान राखपंचमपुर राजपाल सिंह यादव, पूर्व प्रधान लाखन सिंह, पूर्व प्रधान जयराम सिंह लोधी, वीरेन्द्र सिंह यादव मुकददम, देवेन्द्र शर्मा एड., लेखपाल सुशील कुमार शुक्ला, सन्तोष राठौर, संतोष सचान, ज्ञानेंद्र सिंह बुंदेला, राकेश साहू, अरूण कुमार, धीरेन्द्र कुमार, ग्याप्रसाद, तिलक, जगदीश, सरमन, सीताराम कुशवाहा, शिवलाल पन्डा, जगरोपन पन्डा, शिशुपाल पन्डा, इन्दल पन्डा, वीरेन्द्र पन्डा, खिलान सिंह, नन्दलाल, विक्रम राजपूत, देवेन्द्र राय आदि लगे हुये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular