Sunday, October 12, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhकांशीराम ने दलितों, पिछड़ों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया :...

कांशीराम ने दलितों, पिछड़ों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया : हवलदार यादव

युगपुरुष मान्यवर कांशीराम की 19 वीं परि निर्माण दिवस भव्य तरीके से मनाई गई

आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सामाजिक विषमता व पिछड़ों, दलितों,अक्लियत के अधिकारों के लिए पूरा जीवन समर्पित कर देने वाले युग पुरुष मान्यवर कांशीराम साहब जी के 19 वीं परि निर्माण दिवस भव्य तरीके से जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब हमेशा सामाजिक न्याय के लिए, शोषित, पीड़ित, वंचितों की आवाज को बुलंद कर संगठित कर सत्ता में भागीदारी का मार्ग प्रशस्त किया।

उन्होंने दलितों, पिछड़ों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया तथा मनुवादी व्यवस्था के लोगों द्वारा किए जा रहे शोषण के प्रति सजग किया।उनके विचारों की प्रासंगिकता आज बहुत है। वर्तमान भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों का उत्पीड़न बढ़ा है नौकरियों से आरक्षण समाप्त करने का प्रावधान हो रहा है। बाबा साहब के संविधान को बदलने व लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश आर.एस.एस. बी.जे.पी. कर रही है। जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश वी.आर.गवई पर हमला नहीं बल्कि संविधान व बाबा साहेब के विचारों पर है उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मान्यवर कांशीराम के सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कटिबद्ध हैं इसलिए पी.डी.ए. की ताकत को मजबूत कर रहे हैं आने वाले सन् 2027 के चुनाव में जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव ने किया।

विचार गोष्ठी में विधायक- अखिलेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष- विजय यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव,बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे यादव, डॉ अजय, अनिल जायसवार,श्री राम यादव,रामजीत यादव एडवोकेट, राधेश्याम भारती, अब्दुल्ला, गोविंदा गौतम, रामा राजभर, नर्सिंग भारती, श्री प्रकाश राम, पूर्व प्रमुख सुशील आनंद, राजेंद्र चमार, सियाराम कन्नौजिया,जोरार खान, सिंगरी गौतम,अनिल भारती, हंसराज, अमरजीत, विशाल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार,बाबूराम, जितेंद्र भारती,अबू जैद, साहब दीन बौद्ध, ओम प्रकाश,अमरनाथ, पन्ना मौर्य, अनिल कुमार, हरिनाथ मास्टर, रविंद्र प्रसाद, दिनेश कुमार, लालसाराम,ओम प्रकाश, अवनीश, इंजीनियर लालचंद यादव, गामा पहलवान,चंद्र प्रकाश यादव, अजय प्रजापति, प्रदीप कुमार यादव, राजेश यादव गेलवारा, मनोज यादव, बाबूराम यादव, कृति बौद्ध,कुणाल मौर्य, आषुतोष चौधरी,आदि समाजवादी पार्टी के नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular