अग्निकांड से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आया पत्रकार संगठन

0
126
पीड़ितों को कपड़ा और खाने-पीने का दिया सामान
लखनऊ| पत्रकार सिर्फ कलम के ही नहीं सामाजिक समस्याओं के निदान के भी सिपाही होते हैं।
अपने सामाजिक सरोकारों को बराबर निभाने वाले पत्रकारों के संगठन उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने इस बात को एक बार फिर से सही साबित करते हुए पिछले दिनों  झोपड़पट्टी में हुए अग्निकांड के पीड़ितों की मदद की। इस भीषण अग्निकांड में धोबी घाट झोपड़पट्टी के लगभग 50 परिवारों का बहुत नुकसान हो गया था।कई बेटियों की शादी के लिए एकत्रित सामान और ई- रिक्शा चालक की रोजी-रोटी का जरिया उनके वाहन भी जल गए थे ऐसे परिवारों की मदद के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, आईना के प्रदेश अध्यक्ष नजम अहसन, व्यापारी नेता आसिम मार्शल, आरिफ मुक़ीम,अवधेश सोनकर एवं अमरजीत कुरील द्वारा पीड़ित परिवारों को खाने पीने का सामान एवं कपड़ा वितरित किए गए।इस मौके पर प्रभारी सिद्धार्थ अनूप ने भी इस वितरण कार्य में अपना विशेष सहयोग दिया।पत्रकार एसोसिएशन ने वहां मौजूद लोगों को यह भरोसा भी दिलाया कि जरूरत पड़ने पर एसोसिएशन के लोग आगे भी उनकी मदद करने के लिए तैयार है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here