पुलिस की संयुक्त टीम ने सेल्समैन को किया गिरफ्तार, 18 पेटी शराब व बीयर बरामद

0
209

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जनपद की एसओजी टीम की बड़ी कार्रवाई विदेशी शराब और बियर बंदी के दौरान बिक्री के लिए रखी गई शराब कोतवाली नगर के मोहल्ला ककरही बाजार निवासी विनोद मौर्या के घर से पकड़ी गई 18 पेटी देसी व विदेशी शराब बरामद किया एसएसपी मुनिराज जी द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व स्वाट टीम प्रभारी की संयुक्त रुप कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर ककरही बाजार के पास अभियुक्त विनोद कुमार मौर्य पुत्र अमरनाथ मौर्य निऐ ककरही बाजार चूना भट्ठी थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या को 18 पेटी अंग्रेजी शराब व बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 52/23 धारा 60(1) Ex. Act व 188 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here