अंतर्राज्यीय सॉल्वर गैंग का किया भंडाफोड़, दो पुलिस कर्मियों सहित नौ गिरफ्तार।

0
107

अवधनामा संवाददाता

थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस की मदद से पकड़े गैंग के सदस्य।

पांच मोबाइल, एक वेगन आर कार और 25 हजार रुपये बरामद।

फिरोजाबाद। शिकाहोबाद पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर बैठने और उन्हें संरक्षण देने वाले पांच लोग गिरफ्तार किये हैं। इनमें दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। वहीं मक्खनपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग अंर्तराज्यीय है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्यों पर भी एसओजी और सर्विलांस टीम काम कर रही है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती को सकुशल संपन्न कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराई जाए। जिसको लेकर एसपी ग्रामीण, सीओ प्रवीन कुमार तिवारी और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह सहित एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी को लगाया गया था। पूरी टीम ने संयुक्त प्रयास करते हुए सॉल्वर गैंग के पांच सदस्यों को भूड़ा नहर पुल के समीप से गिरफ्तार कर उनकी कमर तोड़ दी।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि रविवार को सॉल्वर गैंग के मास्टर माइन्ड गिरेन्द्र यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी नंगला सुन्दर, गणेश यादव पुत्र अजन्ट सिंह निवासी नंगला वैध थाना मटसैना हाल यशोदानगर, आरक्षी निरंजन पुत्र अजन्ट सिंह (वर्तमान तैनाती 28 बटालियन पीएसी इटावा) निवासी नंगला वैध मटसैना हाल यशोदानगर शिकोहाबाद, अनुज पुत्र सुनहरी लाल (वर्तमान तैनाती फतेहपुर पुलिस लाइन वर्दी स्टोर) निवासी ग्राम खितौली थाना नसीरपुर, रंजीत यादव पुत्र अनार सिंह निवासी जहाँगीरपुर गैलरई मक्खनपुर हैं। इनके कब्जे से पांच मोबाइल, एक वेगन आर कार व 25 हजार रूपये बरामद किये हैं। पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
वहीं मक्खनपुर पुलिस ने अकुंल कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी गागई मक्खनपुर, अमित पुत्र राजकुमार उर्फ दरोगाराय, शिवजी यादव पुत्र रामनारायम यादव, रवि पुत्र रामबलि महतो निवासी मढिया थाना सुनवरशाह जिला सीतामडी बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में मास्टर माइंड गिरेन्द्र यादव ने बताया कि हम सब लोग सरकारी नौकरियों के सम्बन्ध में होने वाली परीक्षाओं में असली परीक्षार्थी की जगह उससे रूपये लेकर उसकी जगह पर दूसरा व्यक्ति असली परीक्षार्थी के नाम पते से कूट रचित प्रपत्र तैयार करके फिर असली परीक्षार्थी के पहचान पत्र व फोटो बनाकर इनका क्लोन बनाकर नकली परीक्षार्थीयों के आधार कार्ड पर उसी फोटो को मिक्सिंग कराकर एवं प्रवेश पत्र पर वहीं फोटो लगाकर एग्जाम में भेज देते है। हमारे पास से जो 25 रुपये बरामद हुए हैं। यह रूपये हमने फर्जी तरीके से परीक्षा दिलावने के नाम पर कमाए हैं। हम सभी मिलकर यही काम करते हैं और मोबाइल पर की गयी व्हाट्स एप्प चेट को डिलीट कर देते है। जिससे हमे कोई पकड न पाये।

यह लोग हैं वांछित
एसपी ग्रामीण ने बताया कि सुरेन्द्र उर्फ छोटू यादव पुत्र होतीलाल यादव निवासी आरोंज शिकोहाबाद तहसील तिराहे पर शिवम फोटो स्टूडियो की दुकान करता है। यह फर्जी आधार कार्ड और अन्य कूटरचित प्रपत्र तैयार करता था। इसके साथ अखिलेश यादव पुत्र स्व. शम्भुदयाल निवासी सिकहरा मटसैना हाल कैदारी कालोनी जसलई, अनिल यादव ,रामदेव यादव, गिरजेश यादव और रजनेश यादव निवासी जाफराबाद मक्खनपुर हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here