Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeItawaअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

अवधनामा संवाददाता

इटावा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल एवं भारत विकास परिषद तुलसी शाखा ने योगाभ्यास का कार्यक्रम बड़े शानदार ढंग से आयोजित किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज श्रीमान दिलीप सचान जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू जिले के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र यादव एवं टी एस ओ प्रदीप कुमार सिंह जी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोगों को योगा के उपयोग के बारे में बताते हुए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर एवं अतिथियों के सम्मान के साथ हुआ।इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है,जिसका प्रसार अब विदेशों तक हो रहा है।विदेशों तक योग के प्रसार का श्रेय योग गुरुओं को जाता है। भारतीय योग गुरुओं ने विदेशी जमीन पर योग की उपयोगिता और महत्व के बारे में जागरूक किया।आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं।योग की इसी उपयोगिता से सभी को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है।कोरोना काल के बाद योग का महत्व अधिक बढ़ गया।संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से लोग योग अभ्यास करने लगे। लेकिन इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत साल 2015 से हो गई थी। इस वर्ष ही पहली बार पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया था।
27 सितंबर 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त महासभा में दुनिया के तमाम देशों से योग दिवस को मनाने का आह्वान किया।प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार करते हुए महज तीन माह के अंदर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का ऐलान कर दिया।जिसके बाद अगले वर्ष 2015 में पहली बार विश्व ने योग दिवस मनाया।इस अवसर पर परिषद की पदाधिकारी मंजू सिंह एवं विद्यालय स्टाफ मनीष,सनी,गौरव,बिघ्नेश,रमन आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular