अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने के कारण, दो ए०एन०एम० वेतन रोकने को दिए निर्देश

0
69

अवधनामा संवाददाता

सरस्वती सिंह, उपकेन्द्र करईल एवं अंजू देवी, उपकेन्द्र परसोई के हुई जांच

सोनभद्र/ब्यूरो। बुधवार को अधोहस्ताक्षरी द्वारा सामु० स्वा० केन्द्र चोपन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सा०स्वा० केन्द्र के परिसर में यत्र-तत्र वाहन खड़े हैं। इस सम्बंध में अधीक्षक को निर्देशित किया गया वह तत्काल वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खड़े करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि परिसर में कोई भी अनावश्यक वाहन खड़ा न रहे। आकस्मिक कक्ष के निरीक्षण में मरीजों की बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि चिकित्सालय भवन में कई जगह टाइल्स टूट गयी हैं। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि तत्काल टाईल्स बदलवाने एवं मरम्मत के कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि विनीत सिंह, डार्करूम सहायक एवं ओमप्रकाश सिंह, वरि०सहायक, विगत माह से अनुपस्थित चल रहें हैं। उक्त दोनों कर्मियों के द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण, तत्काल वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। साथ ही, अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए, अपनी आख्या के साथ अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्य स्टाफ में डा० सुभाष चन्द्र, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ आकस्मिक अवकाश पर पाये गये तथा डा० दीपिका केसरवानी 19 अप्रैल 2024 तक बाल्यकाल देखभाल अवकाश पर पायी गयीं। डा० फैज अहमद, बालरोग विशेषज्ञ एवं डा० अमन वारिस सिद्दकी, सर्जन अपने चैम्बर में मरीज देखते हुए मिले।
इसके पश्चात् अधोहस्ताक्षरी द्वारा ए०एन०एम० की समीक्षा बैठक ली गयी। समीक्षा में, अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने के कारण, दो ए०एन०एम० कमशः सरस्वती सिंह, उपकेन्द्र करईल एवं अंजू देवी, उपकेन्द्र परसोई के वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। सभी ए०एन०एम० को निर्देशित किया गया वह अपने उपकेन्द्र पर उपस्थित रहते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें एवं यह आवश्यकरूप से सुनिश्चित करें कि किसी भी गर्भवती की होम डिलीवरी न होने पाय। साथ ही, आर०आई० के लक्ष्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here