Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeMarqueeडीपीआरओं विभाग और नगर निकाय को कमिया दूर करने के दिए निर्देश

डीपीआरओं विभाग और नगर निकाय को कमिया दूर करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियोें के कसे पेंच

महोबा । जिले में दो चरणों में चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एंव दस्तक अभियान के सफल आयोजन के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की गई। जिसमें पंचायती राज विभाग और नगर निकाय की गतिविधियों में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।

समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग एवं कृषि विभाग को माइकोप्लॉन के तहत क्षेत्र में कार्य करने एवं ग्रामवासियों को संवेदीकरण करने के लिए आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने के लिए एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी बुधवार और शनिवार को आयोजित होने वाले कम से कम दो टीकाकरण सत्र एवं चिकित्सा अधीक्षक कम से कम पांच टीकाकरण शिविरों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षकों को घर.घर अभियान चलाकर गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आरपीएस कार्यक्रम और जननी सुरक्षा योजना में ख़राब प्रगति पाए जाने पर चिकित्सा अधीक्षक कबरई, चरखारी, कुलपहाड़, जैतपुर, पनवाड़ी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव के बारे में आम जनमानस को जागरुक करने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आशाराम ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान का सफल आयोजन किया जाएगा। यूनिसेफ के जिला समन्वयक सरफराज खान ने अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों के विषय में जानकारी के बारे में चर्चा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular