स्योहारा – सुबह नगर से सटे शफियाबाद में उस समय सनसनी मच गई जब वहां रहने वाली एक मासूम बच्ची ट्रेन से कट गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई!
प्राप्त समाचार के अनुसार आईरा (दो वर्ष) पुत्री सोनू घर पर खेलते समय घर के सामने स्थित रेलवे लाइन पर चली गई तभी उधर से अप लाइन पर ट्रेन संख्या 15001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आकर आईरा की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद मासूम के परिवार में कोहराम मच गया! सूचना पर पहुंचे एस आई असकर खां, जीआरपी से धर्मेद्र सिंह भुल्लर आदि पहुंचे और मामले की तफ़्तीश करते हुए बच्ची का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।





