स्वास्थ्य मेले में दी गई स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी

0
1483

 

अवधनामा संवाददाता

रेउसा/सीतापुर। सोमवार को रेउसा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक ज्ञान तिवारी ने कहा कि हर एक व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य देना सरकार का दायित्व है। हम इस दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उत्तम आरोग्यता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा और स्वस्थ समाज होने पर ही हम सशक्त उत्तर प्रदेश और सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ी है।
विधायक ने कहा योगी 2 के कार्यकाल में सेवता में 100 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा। पहले काल मे एक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया था। विधायक ने कहा कि जन आरोग्य मेला हर रविवार को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लग रहा है। मेले में लोगों को निरूशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, जांच व दवाओं के माध्यम से आरोग्यता का उपहार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आरोग्य मेला 2020 में ही शुरू हुआ लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। एक बार फिर मेला हो रहा है, जिसका उद्देश्य सभी लोगों को बिना भेदभाव चिकित्सा सेवा का लाभ पहुंचाना है। मेले में सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। अपील की कि जिन लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनने से रह गए हैं, वे बनवाकर इसका लाभ उठाएं।
पैसे के अभाव में नहीं रुकेगा इलाज
विधायक ने कहा पैसे की तंगी की वजह से किसी भी व्यक्ति के इलाज में बाधा नहीं आनी चाहिए। इसके लिए जो भी प्रार्थना पत्र आएं, उन पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। यदि वह व्यक्ति पात्रता रखता हो तो उसका आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, नही तो पूरा विषय मुख्यमंत्री कार्यालय भेजे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here