अवधनामा संवाददाता
आज़मगढ़ (Azamgarh)। पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने अम्बारी स्थिति अपने आवास पर मीडिया कर्मियों से वार्ता कर वर्तमान सरकार द्वारा किये गये वादे पर खरे न उतरने पर उनकी विफलताओं को विस्तार से बताये। इन्हीं क्रम मे मीडिया द्वारा दो बच्चों वाले जनसंख्या कानून पर पूछने पर पूर्व सांसद ने कहा कि जिनके पास संतान ही नहीं है, वह संतान के महत्व को क्या जाने और सरकार के विरोधियों पर हो रहे अत्याचार के बारे मे उन्होंने कहा कि जो लोग वर्तमान सरकार का विरोध करते हैं, सरकार उसको देशद्रोही बताकर फर्जी मुकदमे मे फसा कर जेल भेज देती है। वहीं बढ़ती मंहगाई को लेकर उन्होंने ने कहा कि अन्य सरकारों मे पेट्रोल का मूल्य यदि पचास पैसे भी बढ़ जाता था तो यही भाजपा के लोग बैलगाड़ी से चलना शुरू करते थे और गैस का दाम बढ़ने पर इनके नेता कन्धो पर गैस लेकर चलते थे और इतनी मंहगाई पर कहते है अच्छे दिन है, आज जनता वर्तमान सरकार से अपना पुराना 2014 वाला खराब दिन ही वापस मागती है। पूर्व सांसद ने अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सपा को जनता जिताने के लिए हर गांव गली से आवाज उठना शुरू हो गया है, आगामी चुनाव में सरकार तीन सौ पचास सिटे जीत कर पूर्ण बहुतमत से सरकार बनायेगी।
Also read