Wednesday, August 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeभारतीय रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, जनवरी 2021 में की माल की रिकॉर्ड...

भारतीय रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड, जनवरी 2021 में की माल की रिकॉर्ड ढुलाई- Indian Railways set a record in January 2021 for carrying freight

Indian Railways set a record in January 2021 for carrying freight

नई दिल्ली   (New Delhi) भारतीय रेलवे ने जनवरी 2021 में 11.979 करोड़ टन माल ढुलाई की। यह अब तक किसी एक महीने माल ढुलाई का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले रेलवे ने मार्च 2019 में 11.974 करोड़ टन माल की ढुलाई का रिकॉर्ड बनाया था। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ महीनों से भारतीय रेलवे की माल ढुलाई के आंकड़े साल भर पहले के समान महीने के आंकड़े को पार कर रहे हैं। ऐसे में इस साल की कुल ढुलाई पिछले साल से अधिक रहने की संभावना है।

आठ फरवरी  (February 8 ) तक के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेलवे ने 3.054 करोड़ टन माल ढुलाई की, जिसमें 1.361 करोड़ टन कोयला, 41.5 लाख टन लौह अयस्क, 10.4 लाख टन खाद्यान्न, 10.3 लाख टन उर्वरक, 9.6 लाख टन खनिज तेल और 19.7 लाख टन सीमेंट (क्लिंकर छोड़कर) शामिल है।

माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए दी जा रहीं कई रियायतें 

बयान में कहा गया कि, ‘उल्लेखनीय है कि रेलवे की माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए कई रियायतें और छूटें दी जा रही हैं। कोविड-19  (Covid-19) महामारी का उपयोग भारतीय रेलवे (Indian Railways)  द्वारा अपनी सर्वांगीण क्षमता और प्रदर्शन में सुधार करने के अवसर के रूप में किया गया है। इसके अलावा, नए व्यवसाय को आकर्षित करने और अन्य मौजूदा ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए रेल मंत्रालय ने लोहा और इस्पात,  (Steel ) सीमेंट, (Cement,) बिजली,  (Electricity ) कोयला,  (Coal ) ऑटोमोबाइल (Automobile)  और रसद सेवा  (Logistics service ) प्रदाताओं के साथ बैठकें की हैं।’

दोगुनी बढ़ोतरी से हो रही है माल ढुलाई में तेजी

इसमें कहा गया कि क्षेत्रीय और संभागीय स्तर पर व्यापार विकास इकाइयां और मालवहन की गति में करीब दोगुनी बढ़ोतरी से माल ढुलाई में तेजी आ रही है। रेलवे के माल ढुलाई खंड में यह वृद्धि ऐसे समय आई है, जब यात्री खंड कोविड-19  (Covid-19) महामारी के असर से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है। महामारी के चलते अभी भी रेलवे की नियमित यात्री सेवाएं बाधित हैं और सिर्फ विशेष ट्रेनों का ही परिचालन हो पा रहा है।

यात्री खंड में भी सुधार के संकेत 

हालांकि ताजे आंकड़े माल ढुलाई के साथ ही यात्री खंड में भी कुछ सुधार के संकेत दे रहे हैं। फरवरी 2021 में अब तक साल भर पहले की तुलना में आरक्षित श्रेणी वाले यात्रियों की संख्या में 19 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि माल ढुलाई में नौ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular