Republic Day 2020: देश मना रहा 71वें गणतंत्र दिवस का जश्न,

0
58

भारत आज (रविवार) 71वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) मना रहा है. देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुरक्षा के एहतियातन देश के प्रमुख शहरों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

नई दिल्ली: भारत आज (रविवार) 71वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2020) मना रहा है. देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुरक्षा के एहतियातन देश के प्रमुख शहरों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. रविवार होने के बावजूद कई शहरों में आज स्कूल खुले हुए हैं. स्कूलों में झंडारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सुबह करीब 9:30 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

republic
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और तीनों सेनाओं के प्रमुख वहां मौजूद रहे.

 

गणतंत्र दिवस पर इस बार ब्राजील के राष्ट्रपति जायेर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) मुख्य अतिथि हैं. राजपथ पर देश की सांस्कृतिक विरासत, झांकियों के जरिए भारतीय एकता की विविधता की झलक, सैन्य शक्ति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन हुआ.

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) इस समारोह के अध्यक्ष होते हैं. इस बार भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर भव्य सैन्य परेड का हिस्सा रहे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here