Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeEducationइंडिया आईटीएमई सोसाइटी ने “आईटीएमई टेक्नोलॉजी अवॉर्ड” के दूसरे संस्करण के विजेताओं...

इंडिया आईटीएमई सोसाइटी ने “आईटीएमई टेक्नोलॉजी अवॉर्ड” के दूसरे संस्करण के विजेताओं की घोषणा की

नोएडा: इंडिया आईटीएमई सोसाईटी ने इंडिया आईटीएमई पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की है जिसे 10 दिसंबर 2022 को इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में दिया जाएगा। यह अवॉर्ड, हमारे देश के टेक्सटाइल इंजीनियरिंग क्षेत्र में असाधारण एवं महत्वपूर्ण योगदान देकर सकारात्मक बदलाव लाने वालो की पहचान करने में सोसाईटी के निरंतर प्रयासों का परिणाम है। दशकों से उल्लेखनीय परिणामों के जरिये नेतृत्व करते हुए इंडिया आईटीएमई सोसाईटी ने 100 भारतीय टेक्सटाईल(कपड़ा) मशीनरी चैंपियन तैयार करने की भारत की सोच के साथ अपने लक्ष्य को मिलाते हुए टेक्सटाईल इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस दिशा में आगे बढ़ते हुए इंडिया आईटीएमई सोसाईटी ने देश के प्रत्येक कोने से छिपी प्रतिभाओं की खोज के लिये जुलाई 2022 में आवेदनों की शुरूआत की, जिनका मूल्यांकन प्रसिद्ध ज्यूरी सदस्यों- उदय गिल, श्री उपदीप सिंह,  आर आनंद,  गुरुदास वी अरास,  संजीव लठिया, डॉ मनीषा माथुर,मनोहर सैमुअल,  केतन सांघवी, एवं अविनाश मयेकर के द्वारा किया गया है। इन पुरस्कारों के साथ इंडिया आईटीएमई अवार्ड्स के दूसरे संस्करण में सबसे अधिक योग्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
ज्यूरी सदस्यों के साथ इंडिया इंटरनेशनल मशीनरी एग्जीबिशन सोसाईटी की संचालन समिती के सदस्य एवं अध्यक्ष  एस. हरि शंकर, ने गर्वान्वित होते हुए विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की है, जो इस प्रकार हैं-
श्रेणी 1- टेक्सटाईल इंजीनियरिंग उद्योग में शीर्ष प्रदर्शन
● स्पिनिंग खंड के तहत एम/एस लक्ष्मी मशीन वर्क्स लिमिटेड को पुरस्कार दिया जाता है।
● बुनाई और तैयारी खंड के तहत रैबाटेक्स इंडस्ट्रीज को पुरस्कार दिया जाता है
● फिनिशिंग सेगमेंट के तहत टेक्सफैब इंजीनियर्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड को पुरस्कार प्रदान किया जाता है
● प्रिंटिंग सेगमेंट के तहत कलरजेट इंडिया लिमिटेड एक विजेता के रूप में उभरा है।
● संपूर्ण कपड़ा मशीनरी खंड के लिए सहायक उपकरण के तहत लक्ष्मी कार्ड क्लोथिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को विजेता के रूप में चुना गया है
2. श्रेणी 2 – प्रदूषण नियंत्रण टेक्नोलॉजी के लिए सर्वोत्तम पहल
● इस श्रेणी के अंतर्गत एस.ए.फर्माकेम प्राइवेट लिमिटेड को पुरस्कार प्रदान किया जाता है
3. श्रेणी 3 में महिलाओं के लिए विशिष्ट पुरस्कार
सम्मानित की जाने वाली विशिष्ट महिलाओं के नाम इस प्रकार श्रेणीबद्ध हैं:
● महिला उद्यमी
इस श्रेणी के तहत  दीपा ए कुमार को पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
● महिला सशक्तिकरण पोषण –
इस श्रेणी के तहत नेहा झुनझुनवाला को पुरस्कार दिया जाता है।
● महिला मास्टर बुनकर
इस श्रेणी के तहत संतोषी केवट को पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
● पारंपरिक कौशल को बहाल करना
इस श्रेणी के तहत  कुमारी रायता को पुरस्कार प्रदान किया जाता है
4. श्रेणी 4 – अनुसंधान उत्कृष्टता अवॉर्ड
इस श्रेणी के तहत सस्मिरा(SASMIRA ) की डॉ. रेखा रामकृष्णन को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है
5. श्रेणी 5 – टेक्सटाइल उस्ताद
इस श्रेणी के तहत वर्धमान ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री एस पी ओसवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
यह पुरस्कार सबसे बड़ी टेक्सटाइल इंजीनियरिंग प्रदर्शनी के शुरू होने का आगाज करेंगे, जिसे राजदूतों, परिषद के सदस्यों, विभिन्न मंत्रालयों, राज्य मंत्रियों, टेक्सटाइल और राज्य आयुक्तों व दुनिया भर के निवेशकों का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा संबोधित किया जाएगा।
इन चैंपियंस को वित्तीय लाभ के साथ एक ट्रॉफी और श्रेणी के लिए सबसे उपयुक्त के रूप में एक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों को प्राप्त करने वालों की जानकारी केवल पुरस्कार समारोह में मौजूद प्रतिनिधियों तक ही सीमित नहीं होगी, बल्कि इसे बड़े डेटाबेस और इंडिया आईटीएमई सोसाइटी से जुड़े प्रेस और मंत्रालय में भी प्रसारित किया जाएगा।
इस पुरस्कार आयोजन को लेकर इंडिया इंटरनेशनल टेक्सटाइल मशीनरी एक्जीबिशन सोसाइटी की संचालन समिति के अध्यक्ष एस हरि शंकर, ज्यूरी सदस्यों के साथ गर्वान्वित महसूस करते हुए कहते हैं कि “युवाओं, एवं अनुसंधान करने वालों के लिये एक पुरस्कार श्रेणी की शुरूआत के साथ यह महिलाओं के नेतृत्व का भी समर्थन करता है और महिलाओं को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी वस्त्र, परिधान, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे आने और अपनी पहचान बनाने के लिए सशक्त बनाता है। इसके साथ ही सोसायटी देश के दिग्गज उद्योग जगत के नेताओं को सम्मानित करने का भी प्रयास करती है।“
अवॉर्ड नाइट को सफल बनाने के लिये सोसाईटी के द्वारा किये गये उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना करते हुए हुए इंडिया आईटीएमई सोसाइटी के अध्यक्ष  हरि शंकर, आगे कहते हैं कि “इंडिया आईटीएमई सोसाइटी अवार्ड्स का हर संस्करण विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार के साथ दर्शकों के बड़े समुह के बीच पहुंचते हुए न्यायपूर्ण तरीके से बड़ा, बेहतर एवं साहसिक बनने का प्रयत्न करेगा। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों के बढ़ने का श्रेय स्वयं साथी प्रतिभागियों को ही जाता है। यह उनकी मेहनत एवं लगन है, जिसके चलते पुरस्कारों की श्रेणी में निरंतर वृद्धि हो रही है।“
अध्यक्ष  हरि शंकर ने कहा कि “हम उन सभी आवेदनों के लिए आभारी हैं जो अपने क्षेत्र में अद्वितीय थे। हम प्रत्येक आवेदक को सोसाइटी में उनके विश्वास के लिए धन्यवाद देते हैं और अन्य सभी साथी कंपनियों से आग्रह करते हैं कि वे अगले संस्करण में भाग लें और उसे एक बड़ा और विशाल पुरस्कार समारोह बनाने में हमारी मदद करें। इसके साथ ही उत्कृष्ट ज्यूरी पैनल की ईमानदारी से सराहना की जाती है, जिन्होंने हमें सुचारू और निष्पक्ष निर्णय लेने में मदद करने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से महत्वपूर्ण समय निकाला।“
गौरतलब है कि दुनियाभर में टेक्सटाइल उद्योग के क्षेत्र में बड़ी पहचान बना चुकी इंडिया आईटीएमई सोसाईटी वर्ष 1980 में स्थापित एक गैर-लाभकारी शीर्ष उद्योग संस्था है, जिसका उद्देश्य प्रदर्शनियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से टेक्सटाइल इंजीनियरिंग उद्योग का समर्थन और सेवा करना है।
10 दिसंबर 2022 को इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट में अति विशिष्ट सीईओ कॉन्क्लेव – “टेक्नोलॉजी के जरिये टेक्सटाइल को सशक्त बनाना” कार्यक्रम में पुरस्कार प्रस्तुत किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular