Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeMarqueeमिनौरा सहकारी संघ लि० उरई परिसर में जनपद जालौन कीपहली सहकार वाटिका...

मिनौरा सहकारी संघ लि० उरई परिसर में जनपद जालौन कीपहली सहकार वाटिका का शुभारंभ

उरई (जालौन)| पर्यावरण संरक्षण और सहकारिता को साथ लेकर चलने वाली एक अभिनव पहल के रूप में आज जनपद जालौन के विकासखंड डकोर के मिनौरा सहकारी संघ लि उरई परिसर में जनपद की पहली ‘सहकार वाटिका’ का भव्य शुभारंभ किया गया। ग्रामीण हरित विकास को समर्पित इस पहल का उद्देश्य ग्रामवासियों को प्रकृति के संरक्षण, सामूहिक प्रयासों और सहकारी भावना से जोड़ना है।

इस अवसर पर आयोजित सहकारी संगोष्ठी में जिला पंचायत जालौन के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा ग्राम स्तर पर इस प्रकार की हरित पहलें सामूहिक चेतना को जागृत करती हैं। सहकार वाटिका न केवल पेड़ों का रोपण है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए जिम्मेदारी का संदेश है।

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लखनऊ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा पर्यावरण संरक्षण अब केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि आवश्यकता बन चुका है। सहकारिता की भावना के साथ यदि हम हर गांव में ऐसी सहकार वाटिकाएं विकसित करें, तो यह समाज के लिए स्थायी बदलाव ला सकती हैं। मिनौरा का यह प्रयास अनुकरणीय है।

सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव कालूराम प्रजापति ने कहा सहकारिता के माध्यम से हम समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक भागीदारी के इस सुंदर संयोजन के लिए मिनौरा सहकारी संघ बधाई की पात्र है।

भाजपा किसान मोर्चा जालौन के जिला अध्यक्ष सूर्य नायक ने कहा किसान और प्रकृति का संबंध अटूट है। यह वाटिका किसानों को पर्यावरणीय जागरूकता के साथ जोड़ने का एक शानदार माध्यम बनेगी।जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने कहा हर सहकारी संस्था को ऐसे प्रयास करने चाहिए जो समाज और पर्यावरण दोनों के हित में हों। सहकार वाटिका उसका उत्कृष्ट उदाहरण है।”

इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया और उनके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया गया। ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और अपने गांव को हराभरा बनाने का संकल्प लिया।

यह पहल डॉ. प्रवीण सिंह जादौन के मार्गदर्शन और मिनौरा सहकारी संघ के अध्यक्ष श्याम करण प्रजापति के नेतृत्व में संभव हो सकी। संघ के अध्यक्ष श्याम करन प्रजापति ने कहा कि जनपद जालौन में आज पहली ‘सहकार वाटिका’ का शुभारंभ हुआ है, जो आने वाले समय में पर्यावरणीय चेतना और सहकारी आंदोलन दोनों को मजबूती देने का कार्य करेगी।

कार्यक्रम का समापन वृक्षों की सुरक्षा और जनजागरूकता के लिए ‘संकल्प पत्र’ के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित ग्रामवासियों से वृक्षों को अपना दायित्व मानने की अपील की गई। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन के प्रतिनिधि राजीव निरंजन प्रदीप निरंजन सु भा स पा के जिला प्रभारी अखिलेश प्रजापति नरेन्द्र प्रजापति शिक्षक नरेन्द्र निरंजन बी पैक्स कुकरगॉव के निदेशक विक्रम कुशवाहा निदेशक अखिलेश कुमार प्रकाश दुबे अरविंद कुमार सतीश तिवारी महेश द्विवेदी माखन यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे सहकारी संघ के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने आए हुए अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular