जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ, सारथी वाहन रवाना

0
112

अवधनामा संवाददाता

नरैनी/बांदा। सीएचसी में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ सारथी वाहन को रवाना कर किया गया। क्षेत्रीय गांवों में परिवार नियोजन की जानकारी के लिए सारथी वाहन रवाना किए गए हैं इनके माध्यम से गांवो के लोगो को जागरूक किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया।
11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के दिन से स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या नियंत्रण /परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार में अपना ध्यान केंद्रित किया है । मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विपिन शर्मा के नेतृत्व में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुवात कराई गई। विधायक ओम मणी वर्मा के तहसील प्रतिनिधि राकेश दीक्षित गाँधी ने नव विवाहित दंपति को शगुन किट भेंटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रीय गांवों में रवाना किया गया है । इन सारथी वाहनों द्वारा इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के संबंध में जरूरी जानकारी दी जायेगी तथा परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों की उपलब्धता कराई जायेगी। परिवार नियोजन काउंसलर मनीषा गुप्ता ने नव विवाहित दंपति को गर्भ निरोधक सामग्री वितरित की साथ ही दो बच्चों के मध्य अंतर रखने सम्बंधी आवश्यक जानकारी दी है । इस दौरान कार्यक्रम में बी पी एम दीपेंद्र मिश्रा, बी सी पी एम भीष्मणारायण गिरी, नेत्र परीक्षण अधिकारी पंकज नामदेव सहित स्टॉफ मौजूद रहा ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here