Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeसड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डी एम ने सड़क दुर्घटनाओं की...

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डी एम ने सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट लेने के साथ स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच के निर्देश दिए

स्कूलों के पास साईन बोर्ड लगाएं सड़क निर्माण एजेंसियां

भारी वाहन चालकों के लाइसेंस और ई रिक्शों की जांच के निर्देश दिए

जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर है। शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डी एम संजय चौहान ने पिछले एक साल और एक महीने के भीतर हुई सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट तैयार कराने और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई बड़ी दुर्घटना की फिर से जांच के निर्देश दिए हैं। जिले में चल रहे ई रिक्शों की भी जांच की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गत बैठक में समिति द्वारा दिए गए निर्देशों की कार्यवाही की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जितने भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं अगर अभी तक वहां पर साइनेज बोर्ड तथा रबंल स्ट्रिप नहीं बनवाएं गए हैं तो तत्काल बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा स्कूलों के पास साइन बोर्ड, रंबल स्ट्रिप का निर्माण कराया जाए तथा सड़कों पर निर्धारित गति सीमा के बोर्ड लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान किया जाए। कस्बों/बाजरों आदि में सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिए। जनपद में जितने भी जेसीबी व हाइड्रा मशीने हैं उनको चिन्हित कर उनके चालकों का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस बना है कि नहीं इसकी जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में भी यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने के लिए जो गाड़ियां लगी हों उनकी फिटनेस आदि की जांच अनिवार्य रूप से की जाए तथा अनफिट पाई गई गाड़ियों का तत्काल चालान कर उन्हें सीज करने की कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटना को न्यून करने के लिए आवश्यक है कि सड़क सुरक्षा के नियमों को कड़ाई से लागू किए जाए लोगों से यातायात नियमों का पालन कराया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अंशुमान सिंह, इंजीनियर रमेश कुमार,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular