पूमावि मधवापुर कलां ने विजेता तथा भगवानपुर की टीम रही उपविजेता
खो-खो में दिखा बच्चों का दम
सिद्धार्थनगर। तैंतीसवीं जनपद स्तरीय बेसिक खो-खो प्रतियोगिता शुक्रवार को देर शाम स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुई। संकुल और ब्लाक स्तरीय विजेता टीमों के दरम्यान जिला चैंपियन बनने के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। विभिन्न राउंड के कड़े मुकाबलों के बाद बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूड़ी डुमरियागंज की टीम विजेता एवं कंपोजिट स्कूल कठमोरवा खेसरहा की टीम ने उपविजेता की उपाधि हासिल करने में सफलता प्राप्त की।
बालिका वर्ग में संपन्न रोमांचक प्रतिस्पर्धा के बाद खुनियांव ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधवापुर कलां ने विजेता तथा बर्डपुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता की शुरुआत में बतौर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय महेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को सुनहरी ट्राफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन नियाज़ कपिलवस्तुवी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक बीईओ सदर रामकुमार सिंह सहित बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल, कमला प्रसाद एवं जिला समन्वयक सुरेंद्र श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, ज़िला व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र नाथ उपाध्याय, सीमा द्विवेदी, मुस्तन शेरुल्लाह, रवीन्द्र सिंह गुर्जर, सत्येन्द्र गुप्ता, अरूण सिंह, आलोक आनंद, रमेश कुमार, विपिन पटेल, दिव्या जायसवाल, साधुसरन, दीपक श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।





