मसौली बाराबंकी। कस्बा बड़ागांव स्तिथ रामलीला मैदान में चल रही श्री रामलीला (धनुष यज्ञ) के दूसरे दिन जय श्री राधा कृष्ण रामलीला नाट्य कला मंदिर दरभंगा बिहार (समस्तीपुर) से आए कलाकारों द्वारा फुलवारी लीला व नगर दर्शन का मंचन किया गया। लखन हृदय लालसा विशेषी जय जनकपुर आवे देखी। मंचन में लक्ष्मण जी के हृदय में लालसा होती है कि मैं जनकपुर जाकर देखो तो वह राम जी को इशारों में कहते है। तब भगवान श्री राम ग्रुप विश्वामित्र से आज्ञा लेकर राम लक्ष्मण दोनों भाई जनकपुर देखने के लिए चल देते हैं। दोनों भाई जैसे ही जनकपुर में प्रवेश करते हैं।
तो वहां के नर नारी दोनों भाइयों को देखकर खिड़कियों के झरोखे से पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हैं। ऐसे सुंदर बालकों को देखकर जनकपुर के लोग खुशी से नहीं समा रहे हैं जब राम लक्ष्मण जनकपुर की बाजार पहुंचते हैं तो वहां के दुकान लगाए लोगों को इच्छा होती है। कि भगवान श्री राम हमारी दुकान से कुछ ना कुछ खरीद ले जिससे मैं धन्य हो जाऊं। बाजार से वापसी के दौरान भगवान श्री राम पूजा के लिए जब फुलवारी में फूल तोड़ने के लिए जाते हैं तो वहां पर जनक नंदिनी सीता गौरी पूजा के लिए फूल तोड़ रही होती है।
सीता जी को देखकर मुग्ध हो जाते हैं वही सीता जो भी भगवान को देखकर मोहित हो जाती है। बात विश्वामित्र दोनों भाइयों को लेकर सीता स्वयंवर मिलने जाते हैं। इस मौके पर मास्टर सुरजन सिंह उपाध्यक्ष रामू वर्मा, राजु जयसवाल, कोषाध्यक्ष कल्लू राम यादव, सचिव विजय वर्मा, विशेष सलाहकार राम सरन जयसवाल, बब्लू वर्मा, सुरज यादव, राजेन्द्र यादव, रितेश यादव, लल्लु यादव, कमलेश यादव, मनमोहन सेनी, श्यामाचरण गुप्ता, सुबोध श्रीवास्तव, पुजारी वर्मा, अवधराम गुप्ता, शुभम वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।





