बाराबंकी जनपद में युवाओं महिलाओं बुजुर्गों ने जमकर किया मतदान

0
99

In Barabanki district, young women, elderly people voted fiercely

 

अवधनामा संवाददाता

चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी मतदान केंद्रों के बाहर नजर जमा कर रहे बैठे

 श्रवण चौहान 
बाराबंकी।  (Barabanki)  उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान हुए राज्य के बीस जिलों में सात बजे से 30571613 मतदाता 49789 मतदान केंद्र पर आज अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। यह लोग 748 जिला पंचायत सदस्य, 18530 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 14379 ग्राम प्रधान व 180473 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो कि शाम छह बजे तक चला। 11 घंटे तक होने वाले मतदान में कोरोना संक्रमित को भी वोटिंग करने का मौका दिया जा रहा था । आपको बताते चलें कि बाराबंकी जनपद में भी पंचायत चुनाव को लेकर काफी ज्यादा चहल-पहल देखने को मिली बाराबंकी जनपद में 3:00 बजे तक 52% मतदान पूरे जनपद में हुआ कई जगहों पर विवाद होते होते हुए भी बचा। इसी दौरान देखने में आया कि मदारपुर बहादुर सिंह पर तैनात होमगार्ड कमांडर मनमोहन सिंह विवाद को जन्म देता रहा लोगों से आ शब्द भाषा का प्रयोग करने के साथ-साथ लोगों से बदसलूकी करते हुए भी नजर आया फिलहाल बताया जाता है कि यह होमगार्ड बरेली जनपद का था तो वही थाना प्रभारी रितेश पांडे कोठी थाना क्षेत्र में गस्त करते हुए नजर आए और करीब एक दर्जन शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर थाने में बैठा था जिसके बाद कड़ी हिदायत देने के बाद उन्हें शाम को छोड़ दिया गया कोठी थाना प्रभारी कई बूथों पर जाकर  निरीक्षण किया और  लोगों को  शांतिपूर्वक  वोटिंग करने की सलाह दी। इसी तरीके से जनपद बाराबंकी में पुलिस बल सक्रिय रहा। जनपद बाराबंकी के अलग-अलग जगहों से सूचना मिली की प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए दारु शराब पैसा साड़ी चांदी की वस्तुएं भी वितरित की जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करने का भी काम किया ।बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद और बाराबंकी के जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार सिंह भी क्षेत्र में निकलकर मुआयना किया। पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गई कई जगहों पर देखने को मिला कि बिना मास्क के ही लोगों ने वोटिंग किया इसके अलावा सबसे अहम बात तो यह है कि कई पुलिसकर्मियों व कई कर्मचारियों से ड्यूटी कराई गई जो कोरोना पॉजिटिव थे। जानकारी के लिए बता दें कि खबर लिखे जाने तक बाराबंकी जनपद में 62.7% वोटिंग हुई है डॉक्टर मोहम्मद सलीम सेक्टर मजिस्ट्रेट ने हमारे संवाददाता श्रवण चौहान को जानकारी देते हुए बताया कि 44 बूथ मेरे अंडर में है मैं सभी बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहा हूं और सभी जगहों पर शांति व्यवस्था बनी हुई है लेकिन ग्राम पंचायत कोठी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल बना बूथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात लवकेश कुमार नाम का हेड कॉन्स्टेबल विवादों को जन्म देने का काम कर रहा था लेकिन मामला तूल पकड़ता देख कॉन्स्टेबल शांति मुद्रा में पहुंच गया। फिलहाल तो आने वाला समय ही बताएगा कि कौन जीतता कौन हारा लेकिन गांव देहातों में चर्चाएं जगह जगह पर हो रही हैं यह भी देखना बड़ी बात है कि चुनाव जीतने के बाद क्या क्षेत्र में विकास कार्य कराते हैं।
फोटो नं 3
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here