Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiजल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत बताया जा रहा...

जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत बताया जा रहा जल का महत्त्व

अवधनामा संवाददाता

विकासखंड में दरियाबाद व बनीकोडर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बाराबंकी। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा संचालित जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत विकास खंड दरियाबाद व बनीकोडर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख आकाश पांडेय खंड विकास अधिकारी नंद किशोर पाण्डेय , सहायक विकास अधिकारी पंचायत अनिल कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रेम शीला ग्राम प्रधान ग्राम पंचायतअधिकारी ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम के संचालक सत्येंद्र सिंह न्यू जेनिसिस के द्वारा किया गया। पानी के रखरखाव बचाव के विषय में विस्तृत चर्चा के माध्यम से आए हुए प्रतिभागियों को पूर्ण जानकारी देते हुए प्रमुख द्वारा जल शपथ कार्यक्रम कराया गया जिसमें यह शपथ लिया गया कि आने वाले पानी की इस बड़ी महामारी को रोकने के लिए प्रत्येक दिन हम लोग प्रत्येक परिवार से 15 लीटर पानी को बचाने का काम किया जाएगा साथ ही जो हमारा पानी स्नान करने खाना बनाने इत्यादि चीजों में प्रयोग कर व्यर्थ पानी जो नालियों के माध्यम से बहता है उसको सिंचाई के रूप में लेने का कार्य किया जाए जिससे वह पानी बर्बाद ना होकर हमारे घरेलू सिंचाई में उपयोग कर सकें पानी का मूल्य आज के समय आने वाले मिलियन वाटर से किया कि पानी₹20 प्रति लीटर मिलता है जो मार्केट में है अगर इसी तरह हम लोग पानी को बर्बाद करते रहे तो आने वाले समय में जैसे पेट्रोल डीजल की महामारी आ रही है। न्यूज़ जिनेसिस की टीम गांव गांव जाकर वाटर जांच कर पांच पांच महिलाओं को प्रशिक्षित व जागरूक कर WQMIS पोर्टल पर अपलोड कराते हुए जो सरकार द्वारा ₹20 का मानक रखा गया है वह पूर्णता महिलाओं तक पहुंचे ताकि वह हर गली हर घर का पानी जांच कर सैंपल को अपलोड करा सकें साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला कर पानी के प्रति जागरूक करने का कार्य भी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। दीवारों पर दीवार लेखन भी किया जा रहा है। इस मौके पर जिला परियोजना समन्वयक सोनू सैनी सीता सिंह कोऑर्डिनेटर अतुल विकास उमेश अविनाश अनंतराम अभय एडिटर दीपू सिंह मास्टर ट्रेनर प्रवीण कुमार सिंह मास्टर संजय कुशवाहा मास्टर ट्रेनर तमाम आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular