बुक हो गए टीकाकरण सेंटर, रविवार को होगी अगले हफ्ते की बुकिंग

0
68

Immunization center booked, booking for next week on Sunday

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। (Prayagraj) कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों को अब हफ्ते भर का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इस हफ्ते कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन या बुकिंग पहले से ही हो चुकी है। शनिवार तक के लिए सभी सेंटरों पर स्लॉट आवंटित कर दिया गया है। अब अगले यानी मई के दूसरे सप्ताह के लिए बुकिंग रविवार को हो सकेगी। इसके पहले बुकिंग संभव नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना वैक्सीन 18 से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगों को 15 स्थानों पर लगाई जा रही है। सभी स्थानों पर दो-दो सौ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। यानी एक दिन में कुल तीन हजार लोगों को टीका लगना तय है।
लक्ष्य के मुताबिक शनिवार तक के लिए सभी सेंटरों पर टीके की बुकिंग हो गई है। लोगों ने रविवार को ही अपने लिए स्लॉट आरक्षित करा लिया है। इस सप्ताह कुल 15 हजार लोगों को टीका लगना है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के पास अभी लक्ष्य के के मुताबिक डोज नहीं है। तकरीबन साढ़े नौ हजार डोज ही बची है।
एसीएमओ डॉ.तीरथलाल ने कहा,बुकिंग के मुताबिक शासन की ओर से टीका मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए पहले से ही निर्देश है।  बुकिंग के समय ही लोगों को दिन और समय आवंटित किया जा रहा है। लोग अब कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जब टीका लगवाने जाएंगे तो अपने साथ आधार कार्ड ले जाना जरूरी होगा। बिना आधारकार्ड टीका नहीं लग सकेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here