Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarquee’इमाम हसन की यौमे पैदाइश पर रोज़ा इफ्तार का इन्तेज़ाम’

’इमाम हसन की यौमे पैदाइश पर रोज़ा इफ्तार का इन्तेज़ाम’

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। नवासा ए रसूल हज़रत इमाम हसन की यौमे पैदाईश के मौक़े पर माहे रमज़ान की पंदराह को कहीं सजी जश्न की महफिल तो कहीं रोज़ादारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। बख्शी बाज़ार तारा बाबू के इमामबाड़े पर रोज़ा इफ्तार कराया गया। मग़रिब की अज़ान सुनते ही रोज़ादारों ने मज़हब ओ मिल्लत की दिवार तोड़ कर एक सफ मे शाना बा शाना होकर रोज़ा खोला।पकौड़ी ,दहीबड़ा ,फल इमरती और ठण्डे शरबत से रोज़ा खोलते हुए एक दूसरे को माहे मुक़द्दस रमज़ान और इमाम हसन की विलादत की मुबारकबाद पेश की रोज़ा इफ्तार के बाद बाजमात नमाज़ भी अआ कराई गई। आयोजक ज़िया सिद्दीकी ने आए हुए सभी रोज़ादारों सामाजिक व धार्मिक लोगों व अन्य धर्म के लोगों का शुक्रिया अदा किया। बहादुगंज मे मो.ग़ौस की ओर से रोज़ा इफ्तार का आयोजन भी किया गया जिसमे राजनीतिक व सामाजिक लोगों के साथ बड़ी संख्या मे व्यापारी व आम लोगों ने एक साथ बैठ कर रोज़ा खोला। रोज़ादारों ने अमन चैन रोज़ी रोज़गार सेहत व सलामती की दूआ की। रोज़ा इफ्तार के बाद नमाज़ बाजमात भी अदा कराई गई। रोज़ा इफ्तार मे हाजी ओवैस हसन ,महबूब उसमानी ,मो०इसराइल ,अशफाक़ अन्सारी ,प्रवीण केसरवानी ,नन्हे मंसूरी ,दिलशाद मंसूरी ,सै०मो०हामिद ,ज़ियाउबैद खान ,मो०सिद्दीक़ ,आकिब जावेद आदि ने रोज़ा इफ्तार मे शिरकत करते हुए अमनो अमान और देश की खुशहाली की दूआ की।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular