Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeपर्यावरण के प्रति सजग नहीं हुए तो कई पीढ़ियों को भुगतना होगा...

पर्यावरण के प्रति सजग नहीं हुए तो कई पीढ़ियों को भुगतना होगा नुकसान: नगरायुक्त

If we are not aware of the environment, then many generations will have to suffer loss: Municipal Commissioner

अवधनामा संवाददाता

आईटीसी ने निगम के ग्रीन कोष को दिए डेढ़ हजार ट्री गार्ड

लव फाॅर लाईफ ने बीस हजार पौधे देने की घोषणा की

लायंस क्लब मयूर करायेगा दीवानी कचहरी तिराहे का सौंदर्यकरण

सहारनपुर (saharanpur)। नगर निगम के ग्रीन कोष में सहयोग के लिए पर्यावरण पे्रमी और सामाजिक संस्थाएं लगातार आगे आ रही है। बुधवार को आईटीसी ने करीब सवा चार लाख रुपये मूल्य के डेढ़ हजार ट्री गार्ड निगम के ग्रीन कोष में दान दिए। एनजीओ लव फाॅर लाईफ ने बीस हजार पौधे ग्रीन कोष को देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब क्लासिक तथा अन्य लोगों ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रीन कोष में पौधे दान देने की घोषणा की है। जबकि लायंस क्लब मयूर ने दीवानी कचहरी के तिराहे का क्लब की ओर से सौंदर्यकरण कराने की घोषणा की।

आईटीसी के सुरक्षा अधिकारी कैप्टन रोनी, मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम आॅफिसर पमीश कुमार व लिपिका सत्पथी करीब सवा चार लाख रुपये मूल्य के डेढ़ हजार ट्री गार्ड लेकर मंगलवार सुबह जब गांधी पार्क पहुंचे तो नगरायुक्त ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एनजीओ लव फाॅर लाइफ के आकाश त्यागी, वरुण व शिवांश जेटली ने 20 हजार पौधे निगम के ग्रीन कोष में दान देने की घोषणा की। नगरायुक्त ने उनका भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके अतिरिक्त पार्षद नंद किशोर व उद्यमी मुकुंद मनोहर गोयल ने सौ-सौ पौधे तथा कमलेश चैधरी सेवा समिति गंगोह की पारुल चैधरी ने 50 पौधे ग्रीन कोष में देने का ऐलान किया।

रोटरी क्लब क्लासिक के जोधवीर सिंह व कर्नल संजय मिड्ढा ने ग्रीन कोष के अभियान को गति देने के लिए देहरादून रोड पर अंबेडकर चैक के निकट 500 पौधे लगाकर एक ग्रीन बेल्ट विकसित करने तथा लायंस क्लब मयूर के अध्यक्ष सतेंद्र अरोड़ा ने दीवानी तिराहे का सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की। नगरायुक्त ने सतेंद्र अरोड़ा, कर्नल मिड्ढ़ा, जोधवीर सिंह, मुकुंद मनोहर गोयल व पार्षद नंदकिशोर आदि का भी माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए ग्रीन कोष में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं व लोगों का आभार जताया।

इस मौके पर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सभी सामाजिक, व्यापारिक, आध्यात्मिक, शैक्षिक संस्थाओं, प्रतिष्ठानों और लोगों से आह्वान किया है कि वे अपने शहर की खूबसूरती और पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आकर ग्रीन कोष में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की त्रासदी ने पूरी दुनिया को पेड़ों का महत्व समझा दिया है, और यदि अब भी हम पर्यावरण के प्रति सजग नहीं होंगे तो इसका नुकसान कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। बाद में उक्त सभी लोगों ने गांधी पार्क में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर शीतल टंडन, मुकेश चैधरी व मिशन सुनहरा कल के शादाब, मेहदुल इस्लाम, बादल, सन्नी, कमल, दीपा, पूजा, पारुल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular