Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeNational'मैंने पैर भी पकड़े, लेकिन...', कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में खुले...

‘मैंने पैर भी पकड़े, लेकिन…’, कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में खुले कई राज; तीनों आरोपियों पर क्या बोली पीड़िता?

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान उसे पैनिक अटैक भी आ गया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। उसने आरोप लगाया कि J ने फिर M और P को अंदर बुलाया और उन्हें मदद के लिए कहा लेकिन दोनों तमाशा देखते रहे। बाद में M ने उसे इनहेलर लाकर दिया जिससे वह थोड़ी देर के लिए सामान्य हो सकी।

कोलकाता के लॉ कॉलेज में बुधवार 25 मई की रात 24 साल की लॉ स्टूडेंट के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन युवकों ने उसे कॉलेज के गार्डरूम में बंद कर उसके साथ बलात्कार किया।

पीड़िता के अनुसार, बलात्कार की घटना के दौरान एक आरोपी ने उसके साथ रेप किया और दो अन्य लोगों ने मुख्य आरोपी की मदद की। यह वारदात कॉलेज परिसर में रात करीब 7.30 बजे हुई।

दो ने मुख्य आरोपी की मदद की

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लड़की एक छात्र संगठन की बैठक के बाद बाहर निकल रही थी, तभी तीन युवक, जिनके नाम J, M और P बताए गए हैं, उन लोगों ने उसे घेर लिया। पीड़िता ने बताया कि M और P ने जबरन उसे कमरे में बंद कर दिया, जहां J ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की।

पीड़िता ने पुलिस को बताया, “मैं बहुत रोई…मैंने उससे कहा मुझे जाने दो…मैंने उसके पैर भी पकड़े, पर वह नहीं माना। उसने जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। मैंने उसे धक्का दिया और मना किया और कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं, मेरा बॉयफ्रेंड है और मैं उससे प्यार करती हूं।”

घटना के दौरान आया पैनिक अटैक

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान उसे पैनिक अटैक भी आ गया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। उसने आरोप लगाया कि J ने फिर M और P को अंदर बुलाया और उन्हें मदद के लिए कहा, लेकिन दोनों तमाशा देखते रहे। बाद में M ने उसे इनहेलर लाकर दिया, जिससे वह थोड़ी देर के लिए सामान्य हो सकी।

गार्डरूम में किया रेप

इसके बाद लड़की ने भागने की कोशिश की, लेकिन तीनों ने उसे पकड़ लिया। पीड़िता का कहना है कि कॉलेज का मुख्य गेट बंद था और गार्ड को डरा-धमकाकर बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उसे गार्डरूम में ले जाया गया, जहां J ने उसके कपड़े उतारकर उसके साथ रेप किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular