Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeInternationalकोरोना से निबटने का तरीका ब्रिटेन से सीखना होगा

कोरोना से निबटने का तरीका ब्रिटेन से सीखना होगा

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. भारत में कोरोना ने अपने पाँव इतनी मजबूती से जमा लिए हैं कि सारी कोशिशें दम तोड़ती नज़र आ रही हैं. हालात इतने भयावाह हैं कि हर दीनब तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. ऐसे डराने वाले आंकड़ों के समय हमें ब्रिटेन की तरफ देखने की ज़रूरत है.

ब्रिटेन में भी इसी रफ़्तार से कोरोना बढ़ रहा था जैसे कि इन दिनों भारत में बढ़ रहा है. ब्रिटेन में भी हर दिन साठ हज़ार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे थे. ऐसे में ब्रिटेन ने बगैर समय गंवाए लॉकडाउन कर दिया. इससे न सिर्फ साठ हज़ार मामले सिमटकर तीन हज़ार रोज़ पर पहुँच गए और मरने वालों की संख्या भी 20 फीसदी पर आ गई.

ब्रिटेन ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी फेरबदल किया. दूसरी डोज़ को एक महीने के बजाय तीन महीने के बाद देने का फैसला किया. इसका नतीजा यह हुआ कि वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन की कमी का संकट खत्म हो गया और अब तक ब्रिटेन के 63 फीसदी लोगों को पहली डोज़ मिल चुकी है.

ब्रिटेन की सरकार ने सिर्फ गंभीर मरीजों को भर्ती करना शुरू किया. जिसे ज़रूरत हो बस उसी को बेड, आक्सीजन या वेंटीलेटर देने का फैसला किया. सारी सिफारिशें रद्द कर दीं. इससे जेनुइन लोगों को इलाज मिलने का सिलसिला तेज़ हो गया.

यह भी पढ़ें : ग्रेटा थनबर्ग ने कोरोना मामले में दुनिया से भारत की मदद को कहा

यह भी पढ़ें : भयावाह हालात देखकर रो पड़े बत्रा अस्पताल के एमडी

यह भी पढ़ें : विधायक ने 22 बार फोन किया मगर DM ने नहीं दिया जवाब

यह भी पढ़ें : इलाज में लापरवाही से वीर अब्दुल हमीद के बेटे की मौत

सरकार ने खुली जगहों पर छह से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी. हर व्यक्ति के लिए मास्क ज़रूरी कर दिया. मास्क न लगाने को दंडनीय घोषित कर दिया. बार और होटल पूरी तरह से बंद कर दिए. जांच के काम में तेज़ी कर दी और मरीजों को तत्काल इलाज सुनिश्चित किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular