Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurवेतन नहीं मिलने से नाराज़ स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने दिया धरना

वेतन नहीं मिलने से नाराज़ स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने दिया धरना

अवधानामा संवाददाता

हमीरपुर। शुक्रवार स्वास्थ्य कर्मियों ने समय से वेतन दिए जाने की मांग को लेकर सीएमओ कार्यालय के गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया है। मांगों को जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने की बात कही है। आज जिले भर से एकत्रित होकर हमीरपुर मुख्यालय पहुंचे फार्मासिस्टों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और हेल्थ वर्कर्स ने सीएमओ कार्यालय के सामने धरना देते हुए प्रदर्शन कर बताया कि उनको समय से वेतन नहीं मिल रहा है, जिसके लिए लगातार अधिकारीयों को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उसी से तंग आकर आज मजबूरन उन्हें सीएमओ कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना देना पड़ा है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष अंकित सचान और जिला मंत्री अजय कुमार शिवहरे ने बताया की नवम्बर 2023 से मांगें लंबित पड़ी है, जिसका निस्तारण सीएमओ स्तर से होना था लेकिन उसका निस्तारण नहीं किया गया। सीएमओ स्तर से नवम्बर में आदेश हुआ था की जिन फार्मासिस्टों का वेतन रुका है उन्हें वेतन दिया जाए, लेकिन मार्च होने के बाद अभी तक वेतन नहीं दिया गया। हमें कभी समय से वेतन नहीं मिलता, अधिकारियों से कहा जाए तो वह हस्ताक्षर नहीं करते हैं। पण्डित दीनदयाल कैशलेस योजना के कार्ड के लिए कई बार कहा गया पर वह भी अभी तक नहीं मिला। स्वास्थ्य कर्मी सीएमओ कार्यालय में तैनात इन्द्रपाल नाम के एक बाबू से भी काफी पीड़ित हैं, जिसके खिलाफ इन लोगों ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि इनका पटल परिवर्तन किया जाए अन्यथा यह धरना दूसरा रूप ले सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular