गुवाहाटी ने टाटा मोटर्स की 100 इलेक्ट्रिक बसों के साथ ग्रीन रूट अपनाया

0
230

 

टाटा अल्ट्रा की आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें यात्रा को सुरक्षित, सुविधाजनक और उत्सर्जन रहित बनाने के लिए अत्‍याधुनिक फीचर्स से लैस हैं

गुवाहाटी: भारत की सबसे बड़ी कमर्शल वाहन निर्माता कंपनी, टाटा मोटर्स ने आज असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एएसटीसी) को 100 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करने की घोषणा की है। 9 मीटर की एयरकंडीशंड टाटा अल्ट्रा इलेक्ट्रिक बसें गुवाहाटी की सड़कों पर दौड़ेंगी। इन बसों को शहर में अलग-अलग जगहों पर आने-जाने और यात्रियों को सुरक्षित आरामदायक और सुविधाजनक ढंग से अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। शून्य कार्बन उत्सर्जन करने वाली इन बसों को नेक्‍स्‍ट जेनरेशन आर्किटेक्चर के आधार पर देश में ही बनाया गया है और यह आधुनिक बैटरी सिस्टम से लैस है। इन बसों को 1 जनवरी 2024 को असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हेमंत बिस्‍वा सरमा ने लॉन्च किया।

टाटा मोटर्स, सीवी पैसेंजर्स के वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड श्री रोहित श्रीवास्तव ने इस घोषणा पर कहा, “पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज्यादा से ज्यादा प्रभावी और सक्षम बनाना हमारा मिशन है। हम असम सरकार और एएसटीसी के बेहद आभारी है कि उन्होंने हमें अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करने का अवसर दिया। यह बसें आधुनिक तकनीक से निर्मित हैं और अलग-अलग स्थितियों के लिए इनका कठोर परीक्षण किया गया है। यह बसें इको फ्रेंडली है और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुरक्षित, आरामदायक, आधुनिक तकनीक से संचालित और ज्यादा प्रभावी बनाएंगी। हम बेहद उत्साहित हैं कि हमारी टाटा अल्ट्रा इलेक्ट्रिक बसों को गुवाहाटी के लोगों की सेवा के लिए शामिल किया गया है।’’

अभी तक, टाटा मोटर्स ने अलग-अलग शहरों में 1500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई की है, जिन्होंने कुल मिलाकर 10 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया है। आमतौर पर बसें संचालन के लिए 95 फीसदी से ज्यादा समय तैयार रहती है। टाटा अल्ट्रा ईवी आधुनिक फीचर्स से लैस ई-बस है, जिसने शहर में जगह-जगह यात्रा के लिए नए मानदंड स्थापित किए हैं। अपनी फुल इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेन के साथ यह आधुनिक बसें ऊर्जा की खपत को अनुकूल बनाती है। इसमें कम बिजली खर्च होती है और संचालन लागत में कमी आती है। यह बसें कई तरह के फीचर्स लोगों को ऑफर करती हैं, जैसे इसमें आसानी से चढ़ा जा सकता है। इसकी सीटें काफी सुविधाजनक और आरामदेह ढंग से बनाई गई है। इसमें ड्राइवरों की सुविधा के लिहाज से काफी उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं। यह बसें शून्य कार्बन उत्सर्जन सुनिश्चित करती हैं। इन बसों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन, एयर सस्पेंशन, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आईटीएस) और पैनिक बटन के साथ कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। यह बसें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को महत्‍व देती हैं। ये इलेक्ट्रिक बसें बिना किसी कार्बन उत्सर्जन, प्रदूषण रहित और स्वच्छ पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह शहरों में एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले यात्रियों के लिए एक आदर्श विकल्प है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here