Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurयातायात माह का हुआ शानदार समापन

यातायात माह का हुआ शानदार समापन

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

 

हमीरपुर : यातायात माह नवंबर 2022 के शानदार समापन नें कार्यक्रम में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया ऐसा शानदार समापन जिस की यादें जनपदवासियों के दिमाग में बहुत दिनों तक गूँजती रहेंगी। मसमापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक व जिला मजिस्ट्रेट हमीरपुर के नेतृत्व में पुलिस लाइन हमीरपुर परेड ग्राउंड में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही उनसे यह अपील की गई कि अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट वितरण किया गया इसके उपरांत रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग की 4 टीमों ने प्रतिभाग किया रस्सा खींच प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी कार्यालय, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात,जनपद के पत्रकार बन्धु व अन्य पुलिस बल व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular