कलेक्ट्रेट में कल्प हमीरपुर महोत्सव का हुआ भव्य आगाज, पूरे वर्ष भर आयोजित होंगे कार्यक्रम

0
241

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर स्थापना के द्विशताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रमो की श्रृंखला का हुआ उद्घाटन

वर्ष 2023 में हमीरपुर जनपद मना रहा स्थापना का द्विशताब्दी वर्ष

वर्ष 1823 में हुई थी जनपद हमीरपुर की स्थापना, 200 वर्ष हुए पूरे

हमीरपुर : नववर्ष पर जनपद हमीरपुर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संपूर्ण वर्ष भर चलने वाले “कल्प हमीर महोत्सव “के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन आज डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल आदि ने मॉं सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया । तत्पश्चात कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कुरारा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर हमीरपुर महोत्सव के थीम सॉन्ग “हमीरपुर है सबकी शान ,मातृभूमि तुझको प्रणाम ” को जिलाधिकारी ने लांच किया । इस गीत को अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा लिखा गया ।ज्ञानेश जड़िया द्वारा गाया गया । इसके मेकर निहाल जड़िया ,निर्देशन जिला विकास अधिकारी विकास , तकनीकी सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत सुमित व्यास रहे।। इस मौके पर हमीरपुर महोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार एवं लोगों को इससे जोड़ने के दृष्टिगत हमीरपुर महोत्सव नाम से सोशल मीडिया एकाउंट व पेज फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, कू, ईमेल आदि का जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया। तत्पश्चात जनपद में निर्मित जनपद हमीरपुर की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया। डॉक्यूमेंट्री में जलीस खान द्वारा बड़ी भव्यता के साथ अपनी आवाज से प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल, लखन लाल जोशी, जिला विकास अधिकारी विकास, वृक्ष मित्र राजेंद्रवीर सिंह चौहान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व , अपर जिलाधिकारी न्यायिक, पीडी दीक्षित सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने नव वर्ष की तथा हमीरपुर स्थापना के द्विशताब्दी वर्ष की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होना जनपद के लिए अत्यंत गौरव का विषय है । अतः इसके दृष्टिगत वर्ष भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। इसमें सभी विभागों के साथ-साथ, विभिन्न संस्थाओं, गणमान्य व्यक्तियों ,जनसामान्य की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमो के माध्यम से जनपद की / बुंदेली संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष भर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए। कहा कि पूरा जनपद कल्प हमीर महोत्सव के जश्न में डूबेगा तथा उसको भव्यता के साथ मनाकर एक नई ऊर्जा के साथ सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि जनपद का इतिहास ,साहित्य संस्कृति ,खानपान,आदि की समृद्ध विरासत है ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों के आयोजन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी अनुमति व वित्तीय स्वीकृति भी शासन द्वारा मिली है । उन्होंने कहा कि कल्प हमीर महोत्सव से जनपद की संपूर्ण 12 लाख जनसंख्या जुड़े। इसमें गांव-गांव, घर-घर ,बच्चे, बूढ़े, युवा ,महिला ,पुरुष सभी के द्वारा सहभागिता सुनिश्चित की जाए। कल्प हमीर महोत्सव के अंतर्गत गांव, विकासखंड, तहसील तथा जिले सभी स्तरों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।
कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रमेश चंद्र, जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार , बीजेपी जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता,डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार मिश्रा ,डिप्टी कलेक्टर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा, डीडीओ विकास ,पीडी साधना दीक्षित ,सीएमओ डॉ राम अवतार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी ,जनपद के प्रबुद्ध व गणमान्य व्यक्ति , पत्रकार आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here