बजट में वंचितों को वरीयता सरकार की प्राथमिकता: अनिल

0
2094

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। भाजपा राज्य सभा सदस्य अनिल अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के आम बजट को अमृतकाल का बजट बताते हुए कहा कि इससे भारत की वैश्विकता बढ़ेगी और आर्थिक उन्नति मंे वृद्धि होगी। साथ ही 2027 तक भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति के रूप में जाना जायेगा।
सांसद अनिल अग्रवाल आज यहां भाजपा जिला कार्यालय पर आम बजट पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो बजट प्रस्तुत किया गया है, वह अति सराहनीय है, इससे देश की ख्याति भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रूपये दिये जा रहे है, जो रेलवे के लिए अब तक सबसे बड़ा बजट आवंटित किया गया है। 2014 में दिये गये बजट की तुलना में 9 गुना है। बुनियादी ढांचे के विकास पर पूरी तरह जोर दिया गया है। कैपिटल एक्सपेडिचर के लिए 10 लाख करोड़ का प्राविधान बजट में किया गया है, जिसमें रेल, रोड, सड़क सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्राइवेट इन्सवेस्टमेंट पर जोर दिया गया है। 157 नये नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट सरकार की तीसरी प्राथमिकता होगी, जिसके लिए सरकार ने 33 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेडिचर बढ़ाया है, ताकि देश के विकास को और अधिक तेजी से बढ़ाया जा सकें और रोजगार में मदद मिल सकें। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में बड़ी तैयारी की जा रही है। ग्लोबल हब फोर मिलेट्स के तहत इंडिया मिलेट्स में काफी आगे है और वर्ष 2023-24 के लिए 20 लाख करोड़ रूपये के क्रेडिट का लक्ष्य रखा गया है। कृषि क्षेत्र के लिए भण्डारण क्षमता बढ़ायी जा सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीमारमन द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट मंे कई अन्य बातें रखी गयी है, जो आगामी 25 वर्षो की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा की तुलना में रूपया बढ़ेगा, जिससे भारत आर्थिक रूप से मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि जिस देश की विकास दर बढ़ती है, उसमें मंहगाई होती है और अर्थ व्यवस्था मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐसा बजट प्रस्तुत किया गया है, जिसमें कोई भी डाटा के आधार पर कमी नहीं निकाल सकता। उन्होंने कहा कि बजट में वंचितों को वरीयता सरकार की प्राथमिकता है और रोजगार के अवसर पर भी जोर दिया गया है तथा फाइनेंस के क्षेत्र में भी कई बड़े फैसले लिये गये है। उन्होंने कहा कि मिशन कर्म योगी व ग्रीन ग्रोथ पर सरकार का विशेष फोकस है और युवाओं के लिए सरकार की कई योजनाएं है, जिसमें स्किल यूथ सैंटर बनाये जाने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा आयकर में भी सबसे बड़ी राहत दी गयी है। महिलाओं को आत्म निर्भर बनाये जाने के लिए भी कई योजनाएं तैयार की गयी है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है। सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरकार के अमृतकाल का बजट अति सराहनीय है और इसमें हर वर्ग को मद्देनजर रख कार्य योजना तैयार की गयी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सिंह सैनी, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, विपिन चौधरी, विरेन्द्र कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here