अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया/आजमगढ़ । बुढ़नपुर में स्थित उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. शासन के दावे की धज्जियां उड़ा रहा है। वर्तमान समय में चल रहे पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जहां उम्मीदवारों से अदेय प्रमाण पत्र लिए जा रहे हैं। उम्मीदवारों द्वारा इस बैंक से भी नो ड्यूज बनवाने के लिए सुबह से ही बैंकों में भीड़ जुट जा रही है। हालाकी पंचायती राज विभाग द्वारा इस बैंक से नोड्यूज नहीं लिया जाएगा, जिस के निर्देश भी अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। फिर भी अज्ञानता बस उम्मीदवार बैंकों में पहुंचकर जहां भीड़ का हिस्सा हो रहे हैं तो वही ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। बैंक कर्मियों द्वारा नोड्यूज के नाम पर अनाप-शनाप उम्मीदवारों से रुपए लिए जा रहे हैं। रुपए की रसीद देकर अधिक रुपया लिया जा रहा है। कोरोना महामारी के इस प्रकोप में बैंक कर्मी भी लापरवाह है। नोड्यूज लेने वाले लोगों में किसी के चेहरे पर मासक नहीं लगा है। यहां तक कि बैंक में काम करने वाले कर्मचारी भी मास्क नहीं लगाते हैं। जो शासन के आदेश की खुलेआम अवहेलना है। क्षेत्र के अतरैठ, अंबारी ,समधीपुर आदि गांव के रमेश, विजय यादव, प्रवीण राजभर, उमेश कुमार आदि लोगों का कहना है कि सुबह से आकर हम लोग नोडयूज के लिए बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं। भीड़ इतनी ज्यादा है एक एक व्यक्ति को नोड्यूज मिलने में तीन से 4 घंटे लग जा रहे हैं। उम्मीदवारों का कहना है कि क्या-क्या अभिलेख लगेंगे अगर विभाग द्वारा बोर्ड पर लगा दिया जाता तो इस तरह से धक्के नहीं खाने पड़ते हैं। इस मामले में उप जिलाधिकारी बूढनपुर अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि मामले को दिखावाता हूं।