सिनेमाघरों में जल्द ही ‘गुडबाये’ की रिलीज डेट का एलान

0
119

 

 

नई दिल्ली। ‘गुडबाये’ रिलीज डेट साउथ फिल्म इंडस्ट्री से नेशनल क्रश तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हिंदी फिल्मों में अपने डेब्यू को लेकर खासी चर्चा में हैं। चर्चाएं हैं कि, एक्ट्रेस ‘मिशन मजनू’ या विकास बहल की फिल्म ‘गुडबाये’ से इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं। हाल ही में मिशन मजनू की फिल्म रिलीज डेट को टाल दिया गया था। लेकिन अब मेकर्स ने ‘गुडबाये’ की रिलीज डेट का एलान कर दिया है, जिसके बाद से उम्मीद लगाई जा रही है कि, गुड बाये ही रश्मिका की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री फिल्म होगी।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जानकारी के अनुसार, ये फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जीवन को उत्सव के रूप में पेश करने वाली फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। गुड बाये की कहानी एक परिवार और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएंगी, जो दिल को छू लेगी। ये फिल्म दर्शकों को हंसी, गर्मजोशी और आंसुओं से भरे इमोशंस के साथ रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी।

ये स्टार्स भी आएंगे नजर

इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रश्मिका और अमिताभ बच्चन के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

बता दें कि, बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की ‘गुडबाय’ की रिलीज डेट का एलान हो चुका है। फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन की पत्नी के किरदार में रहेंगी। ये पहली बार है जब अमिताभ और नीना गुप्ता में साथ नजर आएंगे। अमिताभ के साथ पहली बार काम करने को लेकर रश्मिका ही नहीं बल्कि नीना भी काफी उत्साहित हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here