Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeरब तआला ने सबसे पहला रिश्ता शौहर और बीबी का बनाया- सैय्यद...

रब तआला ने सबसे पहला रिश्ता शौहर और बीबी का बनाया- सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी मियां

अवधनामा संवाददाता

ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड यूनिट इटावा की ओर से हज़रत सैय्यद मो०अशरफ अशरफी मियां की मौजूदगी में दूसरा ग्यारह लड़के-लड़कियों का शादी सम्मेलन में हुआ निकाह

मुस्लिम बच्चों के लिए बहुत जल्द इटावा में नि:शुल्क शिक्षा व कोचिंग का होगा इंतज़ाम

शादी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए इटावा यूनिट के सभी लोगों ने काफी मेहनत से सजाई मेहफ़िल

इटावा। रब तआला ने सबसे पहला रिश्ता शौहर और बीबी का बनाया।माँ-बाप,भाई-बहन,चाचा,मामू आदि सब बाद में।उक्त बात राधे-राधे मैरिज होम में ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट की और से दूसरे शादी में जोड़ों के निकाह से पहले हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ अशरफी मियां कछौछवी शरीफ अध्यक्ष ऑल इंडिया उलमा व मशाइख बोर्ड व सूफी फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही।उन्होंने शादी सम्मेलन में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने सबसे पहले हज़रत आदम अलै०को इस दुनिया में पैदा किया और आपकी दो पसली से हज़रते हव्वा को पैदा किया।हज़रत ने हज़रत आदम अलै०की ज़िंदगी पर रोशनी डालते हुए शौहर और बीबी की एहमियत को बयान किया।उन्होंने कहा कि रब तआला और हमारे नबी सल्ल०जिससे सबसे ज्यादा ख़ुश हो यानी पहला रिश्ता शौहर और बीबी का बनाया उसके बाद सारे रिश्ते बने।अंत में आपने कहा कि हर शौहर की जिम्मेदारी है कि वह अपनी बीवी की ख्वाहिशें एवं जरूरतों को पूरा करें और हर बीवी की जिम्मेदारी है कि वह अपने शौहर के लिए हर सुख-दुख में साथ रहे और अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करें।उन्होंने आगे कहा कि बुराइयों के साथ खड़ा हो जाना यह सबसे बड़ी कमजोरी है,लेकिन बुराइयों के खिलाफ खड़ा होना मर्दानगी है।अंत में उन्होंने कहा कि इटावा जिला में ऑल इंडिया माशाइख बोर्ड की तरफ से आगे गरीब,बेसहारा,असहाय बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा एवं,निशुल्क कोचिंग का इंतजाम किया जाएगा।जिससे मुस्लिम बच्चे तामील हासिल करे।और देश दुनियां में उनका नाम रोशन हो।
कार्यक्रम का आगाज़ हाफिज़ मो०कैफ ने बेहतरीन किरत से कुरआन पाक की तिलावत से किया।शादी सम्मेलन का खूबसूरत संचालन हिंदुस्तान के मशहूर शायर इतिखाब आलम अशरफी रौनक इटावी ने अपने शायराना अंदाज में किया।निकाह की रस्म यूनिट इटावा के प्रवक्ता हाफिज फैजान अहमद चिश्ती,उपाध्यक्ष मौलाना वाजिद अशरफ कारी,उमर रजा आदि ने अदा की।
फुरकान रजा साहब ने कहा कि किसी गरीब,मजलूम,परेशान,व्यक्ति की जिंदगी से कोई काटा हटाते है,तो इसका सबाव इतना मिलता है जिसे हम सोच भी नही सकते।सरपरस्त मौलाना वाजिद ने कहा कि आगे भी इस तंजीम के जरिए ऐसे कई नेक काम होते रहेंगे।
निकाह की रस्म के बाद हज़रत और मैनपुरी खानकाह के गद्दीनशीन बबलू मियां,गद्दीनशीन इटावा के डॉक्टर शुऐब अहमद नईमी,इटावा बोर्ड के सरपरस्त मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी,मौलाना ज़ाहिद रज़ा आदि सभी ने सभी जोड़ों को मुबारकबाद और दुआएं दी।
कार्यक्रम से पूर्व हजरत अशरफ मियां का ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट जिला अध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद,मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजीम मुअज़्जम,सेक्रेटरी हाजी शेख आफताब ,चांद भाई,इंसानी भाईचारा प्रेम सदभाव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई,इमरान खान,आमिर जसवंतनगर आदि ने इटावा स्टेशन पर फूल मालाओं से जोशीली स्वागत किया।निकाह की रस्म यूनिट इटावा के प्रवक्ता हाफिज फैजान अहमद चिश्ती,उपाध्यक्ष मौलाना वाजिद अशरफ कारी,उमर रजा,आदि ने अदा की।फिरोजाबाद,जयपुर,आगरा ,औरैया,इटावा आदि जनपदों से आए दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद रहे।सभी के सहयोग से दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट भी दिए गए।शादी सम्मेलन दोपहर के समय संपन्न हुआ। जिसमें जनपद से काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद दिया।और इस नेक काम के लिए इटावा यूनिट के लोगों की खूब सराहना की।यूनिट के जिला अध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद,सेक्रेटरी हाजी शेक आफताब,मुमताज अहमद,प्रवक्ता हाफिज मोहम्मद फैजान,मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजीम,चांद भाई फर्नीचर वाले,जैनुलाब्दीन,अजर फरीदी आदि लोगों ने इस नेक काम को सफल बनाने में काफी मेहनत की और उसे अपनी मंजिल तक पहुंचाया।सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक होने पर यूनिट के लोगों ने सभी का शुक्रिया अदा किया। शादी समारोह में डाक्टर मुहम्मद शोएब अहमद चिश्ती नईमी सज्जादानशीन दरगाह चिश्तिया नईमिया इटावा,प्रांतीय सचिव हाजी मुइनुद्दीन गुड्डू मंसूरी,कौमी तहफ्फुज़ कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास,आलोक दीक्षित,कांग्रेस नेता मोहम्मद राशिद,ईशान भारत ट्रासपोर्ट,जाबेद खां,हाजी रहीम,जिसमें यूनिट के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद,सरपरस्त मौलाना वाजिद अशर्फी ,हाफिज मोहम्मद अहमद अकबरी, सेक्रेटरी हाजी शेख आफताब,खजांची मुमताज,मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजीम मुअज़्जम,नायब सदर अजहर फरीदी,प्रवक्ता हाफिज मोहम्मद फैजान चिश्ती,चांद भाई फर्नीचर वाले,नगर अध्यक्ष अनस,समीर भाई,तहसीन,जावेद सर,सद्दाम भाई,जैनुलाब्दीन,इमरान खान व सभी मेंबरान व मेहमान मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष श्री शकील ने कार्यक्रम की सफलता पर यूनिट इटावा,जसवंतनगर के लोगों का व कार्यक्रम में आए सभी मेंबरान और कार्यक्रम में आये सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular