घण्टाघर प्रदर्शन: लखनऊ पुलिस ने मौलाना सैफ अब्बास को दी चेतावनी

0
91

लखनऊ। शिया धर्मगुरू मौलाना सैफ अब्बास को सीएए विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने को लेकर पुलिस ने चेतावनी दी है। चौक थाना पुलिस ने शिया धर्म गुरू के घर के बाहर एक नोटिस चस्पा कर हुसैनाबाद स्थित घण्टाघर पर चल रहे महिलाओं के प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील की है।

सहायक पुलिस आयुक्त चौक की तरफ से जारी इस नोटिस में घण्टाघर पर चल रहे प्रदर्शन को असंवैधानिक करार दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि राजधानी में धारा 144 लागू है। साथ घण्टाघर पर किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं है। इसलिए यहां चल रहा प्रदर्शन असंवैधानिक है। यदि इस प्रदर्शन में आप शामिल होते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

कानूनी नोटिस मिलने के बाद शिया धर्म गुरू ने कहा कि धारा 144 का हवाला देकर मेरे घर पर लखनऊ पुलिस ने नोटिस लगाई है। मौलाना ने कहा कि जब मेरे साथ ऐसा हो रहा तो आम नागरिकों के साथ पुलिस का व्यवहार कैसा होगा? इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

महिलाएं घण्टाघर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन पुलिस उसे असंवैधानिक बता रही है, यह पूरी तरह से गलत है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here