मुंबई | (Mumbai) पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पोवार (Ramesh Powar) को मुंबई टीम (Mumbai team ) का नया कोच नियुक्त किया गया है। वह अमित पगनिस (Amit Paganis ) की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पोवार (Powar) भारतीय महिला क्रिकेट के कोच रह चुके हैं।
मुंबई क्रिकेट संघ (Mumbai Cricket Association ) ने यह पुष्टि कर दी है कि 42 साल के पोवार (Powar) टीम के नए कोच होंगे। पोवार (Powar) का कार्यकाल 20 फरवरी से होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy ODI Tournament) से शुरू हो जाएगा। मुंबई (Mumbai) को एलीट ग्रुप डी (Elite group d) में दिल्ली, (Delhi) महाराष्ट्र, (Maharashtra) हिमाचल प्रदेश, (Himachal Pradesh,) राजस्थान (Rajasthan) और पुड्डुचेरी (Puducherry ) के साथ रखा गया है। इस ग्रुप के मैच जयपुर ( में खेले जाएंगे। पोवार (Powar) ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे खेले हैं। विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy ) के लिए मुंबई (Mumbai) की टीम बुधवार (Wednesday ) को चुनी जाएगी। मुख्य चयनकर्ता सलील अंकोला (Salil Ankola ) के अनुसार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ) चयन के लिए उपलब्ध हैं और वह टीम का नेतृत्व करेंगे। इस साल बीसीसीआई (BCCI) ने अहम फैसला लेते हुए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy ) न कराने का फैसला किया है।