कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के पाँच छात्र गेट परीक्षा में हुए सफल

0
117

अवधनामा संवाददाता

इटावा। देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली अहर्ता परीक्षा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग(गेट 2024)का परिणाम शनिवार देर शाम जारी हुआ जिसमे चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्विद्यालय,कानपुर के द्वारा संचालित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय,इटावा संकाय के पांच होनहार छात्रों ने अपनी-अपनी सफलता का परचम लहराया है।उक्त सफलता की जानकारी देते हुए अधिष्ठाता कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय डॉ एन के शर्मा ने बताया कि,उक्त पांचों छात्र आर्यन दुबे, ऋषि सचान,अंकित कुमार,कार्तिकेय सचान एवम नवनीत सिंह हमारे ही कृषि महाविद्यालय के ही छात्र है और मैं इन सभी छात्रों को हमारे पूरे महाविद्यालय परिवार की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं उन्होंने कहा कि, जल्द ही महाविद्यालय परिवार द्वारा इन सभी छात्रों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।इसी क्रम में कुलपति चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय,कानपुर प्रो.डॉ.आनंद कुमार सिंह ने भी इन छात्रों की सफलता पर अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए अपने बधाई संदेश में कहा कि,हमे उम्मीद है कि,एक भविष्य के विकसित भारत के निर्माण में हमारे ये प्रतिभाशाली छात्र आगामी भविष्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन भी अवश्य ही करेंगे।डॉ.एन.के.शर्मा ने भी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि,जनपद के आस-पास के अभिभावकगण अपने-अपने पाल्यों का इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए इस महाविद्यालय का चयन अवश्य करें।नए सत्र में प्रवेश के लिए अब ऑनलाइन फॉर्म भी प्रारंभ हो चुके है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here